scorecardresearch

Kia Carnival Facelift: नई किआ कार्निवल आई नजर, अगले साल भारत में फेसलिफ्टेड MPV होगी लॉन्च

Kia Carnival facelift launch: 2024 में भारतीय बाजार में फिर एक बार किआ कार्निवल MPV अपने फेसलिफ्ट वर्जन के साथ एंट्री करेगी.

Kia Carnival facelift launch: 2024 में भारतीय बाजार में फिर एक बार किआ कार्निवल MPV अपने फेसलिफ्ट वर्जन के साथ एंट्री करेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Kia Carnival facelift launch

Kia Carnival facelift (Image: Instagram/motorsjason)

Kia Carnival facelift launch in 2024 in India: किआ इंडिया (Kia India) भारतीय बाजार में अपनी कार्निवल कार (Carnival Kia MPV) को फिर एक बार पेश करने की तैयारी कर रही है. अपकमिंग MPV की आधिकारिक लॉन्च से पहले दक्षिण कोरिया में नई कार्निवल नजर आई हैं. साल 2020 में आयोजित देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2020) में कार्निवल ने भारत में अपनी शुरुआत की थी, लेकिन मांग की कमी के कारण, कार बाने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी किआ ने इस साल कार्निवल पर प्लग खींच लिया. उम्मीद है कि 2024 में भारतीय बाजार में फिर एक बार कार्निवल फेसलिफ्ट वर्जन के साथ एंट्री करेगी.

2024 Kia Carnival: डिजाइन में किए गए हैं कई बदलाव

किआ ने 2024 कार्निवल के फ्रंट फेसिया पर नए सिरे से फिर से काम किया है. बड़ी साइज वाले फ्रंट फेस पर ब्लैक कलर का ग्रिल नजर आ रहा है. अपडेटेस फ्रंट फेसिया अपकमिंग किआ कार्निवल को शानदार लुक देता है. एयर डैम वाला निचला बम्पर एरिया साइज में बड़ा है और स्किड प्लेट पर मेटल गार्निशिंग नजर आ रही है.

Advertisment

साइड के लिहाज से देखें तो कार्निवल की प्रोफाइल पहले जैसी ही रहने वाली है लेकिन अब इसमें नए एलॉय व्हील और क्रोम फिनिश सी-पिलर दिया गया है. रियर डिजाइन में अपसाइड-डाउन एल आकार वाले लाइट्स के साथ कनेक्टेड एलईडी टेललैंप बरकरार हैं. बंपर में ब्लैक और क्रोम फिनिश का कॉम्बिनेशन मिलता है. सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीर के अनुसार, नई किआ कार्निवल के टॉप वेरिएंट में दो सनरूफ और रूफ रेल मिलने की उम्मीद है.

2024 Kia Carnival: एंटीरियर और फीचर

नई किआ कार्निवल में अपडेटेड केबिन मिलने की उम्मीद है. इसमें अपडेटेड डैशबोर्ड, डबल स्क्रीन इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नजर आ सकते हैं. कार्निवल में बैठने के कई सीटिंग विकल्प और नई सीटें मिलेंगे. भारतीय बाजार में फिर से एंट्री करने वाली किआ कार्निवल में नइ सेफ्टी फीचर मिल सकते हैं. इसमें हाल ही में लॉन्च किआ सेल्टोस (mid-size SUV) की तरह स्मार्ट सेंस फीचर ADAS suite के नजर आने की उम्मीद है.

Kia Carnival facelift interior | Kia Carnival facelift
Kia Carnival facelift interior (Image: Instagram/motorsjason)

कार्निवल को अगले साल भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और यह भारतीय बाजार में उपलब्ध टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस, मारुति सुजुकी इनविक्टो, टोयोटा वेलफायर जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.

Kia India