scorecardresearch

Suzuki Burgman Street EX में क्या है खास? बेस वैरिएंट से कैसे है यह अलग? इंजन से कीमत तक तमाम खूबियां

नई 2023 Suzuki Burgman Street EX को भारतीय बाजार में 1.12 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.

नई 2023 Suzuki Burgman Street EX को भारतीय बाजार में 1.12 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
New Suzuki Burgman Street EX

टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने हाल ही में अपडेटेड बर्गमैन स्कूटर (Burgman) को देश में पेश किया है.

Suzuki Burgman Street EX: टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने हाल ही में अपडेटेड बर्गमैन स्कूटर (Burgman) को देश में पेश किया है. नई 2023 Suzuki Burgman Street EX को भारतीय बाजार में 1.12 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. यहां हमने आपको इस मैक्सी-स्टाइल स्कूटर के बारे में वो सभी जरूरी बातें बताई है, जिनके बारे में आपको जानना चाहिए.

Realme 10 Pro और 10 Pro Plus 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 108MP कैमरे के साथ मिलेंगे कई फीचर्स, कीमत समेत तमाम डिटेल

Advertisment

Suzuki Burgman Street EX: क्या है इसमें खास?

publive-image

Suzuki Burgman Street EX, Burgman लाइन-अप में टॉप-स्पेक वेरिएंट है. अपने रेगुलर वेरिएंट की तुलना में, नए Burgman Street EX में 10 इंच यूनिट के बजाय 12 इंच का बड़ा व्हील (100/80-12) मिलता है. इसमें साइलेंट स्टार्टर सिस्टम और ऑटो इंजन स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन मिलता है. इतना ही नहीं, फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ावा देने के लिए इसमें सुजुकी की नई इको परफॉर्मेंस अल्फा (SEP-α) तकनीक भी मिलती है.

Suzuki Burgman Street EX: डिजाइन और कलर ऑप्शन

publive-image

डिजाइन की बात करें तो Suzuki Burgman Street EX स्टैंडर्ड Burgman जैसी ही दिखती है. इसमें एक मैक्सी-स्कूटर जैसा डिज़ाइन है जिसमें एक बड़ा एलईडी हेडलैम्प है जो टर्न इंडिकेटर्स द्वारा फ़्लैंक किया गया है. इसमें स्टाइलिश बॉडी पैनल और बड़ी सिंगल-पीस सीट है. बर्गमैन स्ट्रीट EX को तीन रंगों में पेश किया गया है: मैटेलिक मैट प्लेटिनम सिल्वर नं. 2, मैटेलिक रॉयल ब्रॉन्ज और मैटेलिक मैट ब्लैक नं. 2.

Suzuki Burgman Street EX: इंजन और गियरबॉक्स

Suzuki Burgman Street EX में 124cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 6,500 RPM पर 8.5 bhp और 5,500 RPM पर 10 Nm का पीक टॉर्क देता है. इंजन CVT के साथ आता है.

Mahindra Scorpio-N Z4 की डिलीवरी भारत में शुरू, कीमत 13.49 लाख रुपये, चेक करें वेटिंग पीरियड

Suzuki Burgman Street EX: कीमत समेत अन्य डिटेल

publive-image

नई Suzuki Burgman Street EX की एक्स-शोरूम कीमत 1.12 लाख रुपये है. इसकी कीमत Burgman 125 के बेस वेरिएंट से 22,000 रुपये ज्यादा है. इसके बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 89,900 रुपये है. Suzuki Burgman Street EX का मुकाबला TVS NTorq 125, Hero Maestro Edge 125 जैसे स्कूटर्स से होगा.

(Article: Shakti Nath Jha)

Scooter Suzuki Suzuki Motorcycles