scorecardresearch

Suzuki Burgman Street EX स्कूटर भारत में लॉन्च, कीमत 1.12 लाख रुपये, क्या है इसमें खास?

नया Burgman Street EX स्कूटर इको-परफॉर्मेंस इंजन, साइलेंट स्टार्टर सिस्टम के साथ-साथ इंजन ऑटो स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम (EASS) से लैस है.

नया Burgman Street EX स्कूटर इको-परफॉर्मेंस इंजन, साइलेंट स्टार्टर सिस्टम के साथ-साथ इंजन ऑटो स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम (EASS) से लैस है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
New Suzuki Burgman Street EX

टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में अपने नए स्कूटर Burgman Street EX को लॉन्च कर दिया है.

Suzuki Burgman Street EX: टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में अपने नए स्कूटर Burgman Street EX को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 1,12,300 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है. 125cc वाले इस प्रीमियम स्कूटर को मैटेलिक और मैट फिनिश दोनों में तीन रंगों में पेश किया गया है, जिनमें से सभी की कीमत समान है. नया Burgman Street EX स्कूटर इको-परफॉर्मेंस इंजन, साइलेंट स्टार्टर सिस्टम के साथ-साथ इंजन ऑटो स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम (EASS) से लैस है.

Toyota की Urban Cruiser Hyryder में आई खराबी, कंपनी ने वापस मंगाईं लगभग 1 हजार कारें

Suzuki Burgman Street EX: इंजन

Advertisment

नए Suzuki Burgman Street EX स्कूटर में FI टेक्नोलॉजी के साथ 125cc इंजन दिया गया है. इसमें हाई फ्यूल एफिशिएंसी के लिए Suzuki Eco परफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी का एडवांस वर्जन दिया गया है. टेक्नोलॉजी EASS के साथ है जो ईंधन की खपत और उत्सर्जन को कम करती है. नया Burgman Street EX स्कूटर में 12 इंच का रियर टायर व्हील (100/80-12 टायर प्रोफाइल के साथ 30.48 सेमी) दिया गया है.

Suzuki Burgman Street EX: फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Burgman Street EX में ब्लूटूथ-इनेबल्ड डिजिटल कंसोल के साथ सुजुकी राइड कनेक्ट मिलता है. इसमें आप व्हीकल के साथ अपने मोबाइल फोन को सिंक कर सकते हैं. इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और अलर्ट जैसे इनकमिंग कॉल, एसएमएस और व्हाट्सएप नोटिफिकेशन, मिस्ड कॉल और अनरीड एसएमएस अलर्ट, स्पीड अधिक होने पर वार्निंग, फोन बैटरी लेवल डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसे Android और iOS दोनों डिवाइस के साथ लिंक किया जा सकता है.

Maruti Suzuki ने वापस मंगाईं Brezza, Grand Vitara, Ertiga और Ciaz की 9,125 गाड़ियां, सीट बेल्ट में गड़बड़ी की आशंका

कंपनी का बयान

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सातोशी उचिदा सुजुकी ने कहा, “हमारे Burgman Street को भारतीय ग्राहकों से जो प्यार और स्नेह मिला, उसने हमें देश में नए Burgman Street EX लॉन्च करने के लिए प्रेरित किया. यह सुजुकी की ओर से एक खास प्रोडक्ट है जिसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दिए गए हैं."

Scooter Auto Industry Suzuki Motorcycles