/financial-express-hindi/media/post_banners/neutOezB9BKb32DWloeS.jpg)
New Tata Nexon facelift: 14 सितंबर को टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट लॉन्च होगी. (फोटो एक्सप्रेस)
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आधिकारिक लॉन्च से पहले अपनी अपकमिंग नेक्सॉन फेसलिफ्ट से पर्दा उठा लिया है. नई टाटा नेक्सॉन के एक्सटीरियर डिज़ाइन में कई अहम बदलाव किए गए हैं. इसके इंटीरियर को अपडेट किया गया है. अपकमिंग नेक्सॉन में तमाम नए फीचर जोड़े गए हैं. यही सब खूबिया टाटा की सबसे अधिक बिकने वाली इस SUV को और अधिक आकर्षक बनाती है. 14 सितंबर को टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट लॉन्च होगी. समान डिजाइन अपकमिंग नेक्सॉन इलेक्ट्रिक कार में भी देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें भी रिफ्रेशन इंटीरियर नजर आएगा. आइए एक नज़र नई टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट में मिलने वाले अपडेट पर डालते हैं.
Tata Nexon facelift: एक्सटीरियर
रिडिज़ाइन डीआरएल, हेडलाइट्स और फ्रंट सेक्शन की वजह से नई टाटा नेक्सॉन काफी स्लीक दिखती है. इसमें नए डिज़ाइन का व्हील, बाई-फंक्शनल एलईडी हेडलैम्प और रिवाइज्ड फ्रंट बम्पर दिए गए हैं. अपकमिंग नेक्सॉन के रियर साइड में नए डिज़ाइन के बम्पर के साथ-साथ अपडेटेड टेल लैंप्स जुड़े हुए हैं. नई टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट बाजार में 6 कलर विकल्प- पर्पल, ब्लू, ग्रे, डार्क ग्रे, व्हाइट और रेड में में उपलब्ध होगी.
Tata Nexon facelift: एंटीरियर और फीचर
अपकमिंग नेक्सॉन फेसलिफ्ट के एंटीरियर में भी अहम बदलाव देखने को मिलते है. बाजार में आने वाली SUV में टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, टच-ऑपरेटेड FATC पैनल, जेबीएल स्पीकर, 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, वेंटीलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, रियर एसी वेंट, कनेक्टेड कार टेक जैसे तमाम फीचर मिलते हैं. सेफ्टी के लिहाज से देखें तो इसमें 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्सिंग कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स सीट एंकर, सभी बैठने वालों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग रियरव्यू मिरर जैसे कई फीचर शामिल हैं.
Tata Nexon facelift: इंजन विकल्प
नई टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट को फ्यूल इंजन और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में पेश किया जाएगा. नेक्सॉन के फ्यूल इंजन विकल्प में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 5-स्पीड मैनुअल के साथ 118bhp तक पावर जनरेट करने में सक्षम होगा. 5-स्पीड मैनुअल के अलावा इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड AMT या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स का भी विकल्प होगा. अपकमिंग नेक्सॉन फेसलिफ्ट 1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्प में भी उपलब्ध होगा जो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ 113bhp तक का पावर जनरेट करेगा.
नेक्सॉन फेसलिफ्ट के इलेक्ट्रिक वर्जन में भी समान बैटरी पैक मिलेंगे. 14 सितंबर को लॉन्च होने वाले नेक्सॉन ईवी में 30.2kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी होगा. सिंगल चार्ज पर नई कार 312 किमी रेंज देने में सक्षम होगी. इसके अलावा इसमें 40.5kWh कैपेसिटी की भी बैटरी विकल्प होगी जो एक बार फुल चार्ज पर 453 किमी की दूरी तय करेगी. चार्जिंग विकल्पों में 3.3kW या 7.2kW AC चार्जर शामिल है.