/financial-express-hindi/media/post_banners/iuilORFnCmLmCVhjG0tE.webp)
Tata Tiago NRG CNG: Tata Motors ने हाल ही में भारतीय बाजार में Tiago NRG का CNG वर्जन पेश किया है. नई टाटा टियागो NRG सीएनजी को भारत में 7.40 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुई Tiago और Tigor सीएनजी के बाद टाटा मोटर्स के भारतीय पोर्टफोलियो में यह तीसरी सीएनजी कार है. यहां हमने Tata Tiago NRG CNG के बारे में सभी जरूरी बातें बताई है. आइए जानते है कि इसमें क्या खास है.
Volvo Car India ने बढ़ाए अपनी गाड़ियों के दाम, XC90, XC60 और XC40 रिचार्ज की कीमतों में इजाफा
Tata Tiago NRG CNG: इंजन
/financial-express-hindi/media/post_attachments/z466G0x9RAKd27dPLtQU.webp)
Tata Tiago NRG CNG में वही 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, बाई-फ्यूल पेट्रोल इंजन है जो Tiago और Tigor CNG में भी काम करता है. यह मोटर पेट्रोल मोड में 84 बीएचपी और 113 एनएम और सीएनजी मोड में 72 बीएचपी और 95 एनएम जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और इसकी फ्यूल एफिशिएंसी से जुड़ी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
Tata Tiago NRG CNG: डिजाइन और फीचर्स
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Xt4MWmxA8clzsgIub4gx.webp)
डिज़ाइन की बात करें तो Tata Tiago NRG का CNG वर्जन अपने पेट्रोल-ओनली काउंटरपार्ट के समान है. इस क्रॉस-हैच में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, रग्ड बॉडी क्लैडिंग, रूफ रेल्स के साथ ड्यूल-टोन रूफ और चारकोल ब्लैक इंटीरियर्स हैं. इसके अलावा, चूंकि इसे हायर ट्रिम्स में पेश किया जाता है, टियागो एनआरजी को टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Tata Tiago NRG CNG: कीमत समेत अन्य डिटेल
Tata Motors Tiago NRG CNG को दो वेरिएंट्स: XT और XZ में पेश कर रही है, जिसकी कीमत 7.40 लाख रुपये से लेकर 7.80 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है. इसका मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी, हुंडई ग्रैंड आई10 Nios सीएनजी जैसी गाड़ियों से होगा.
Tiago NRG CNG वैरिएंट | कीमत (एक्स-शोरूम) |
XT NRG iCNG | 7.40 लाख रुपये |
XZ NRG iCNG | 7.80 लाख रुपये |
(Article: Shakti Nath Jha)