/financial-express-hindi/media/post_banners/RWunIyquBaQjczHoVuy0.jpg)
होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने अपनी नेक्स्ट जनरेशन City सेडान का टीजर जारी किया है. यह सिटी कार का पांचवीं जनरेशन मॉडल होगा. नई सिटी के अप्रैल 2020 में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है. 5th जनरेशन होंडा सिटी का ग्लोबल डेब्यू नवंबर 2019 में थाइलैंड में हो चुका है. होंडा कार्स इंडिया कन्फर्म कर चुकी है कि नई सिटी भारत में बिल्कुल नए अवतार में आएगी.
5th जनरेशन होंडा सिटी में बिल्कुल नई डिजाइन मिलेगी. इसमें LED हैडलैंप्स होंगी, जो होंडा Accord और सिविक जैसी लग रही है. नई होंडा सिटी में 16 इंच अलॉय व्हील्स मिलने की संभावना है. साथ में रिडिजाइंड फ्रंट और बंपर और नई LED टेल लैंप्स भी मिलेंगी. नई सिटी का इंटीरियर भी अपग्रेडेड होगा. इसमें टचस्क्रीन एप्पल कारप्ले और Android Auto के साथ नए यूजर इं​टरफेस के साथ मिलने की संभावना है. 5th जनरेशन होंडा सिटी में बिल्कुल नई मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील और नया ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर रहेगा.
संभावित इंजन स्पेसिफिकेशंस
नई 2020 Honda City के थाइलैंड स्पेसिफिक मॉडल में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है. यह 122hp पावर और 173Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कार का माइलेज 23.8kmpl रहने का दावा है. इसके अलावा एक 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन भी है, जो कंपनी के कॉम्पैक्ट i-MMD माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ मौजूद है. जहां तक भारत में आने वाले मॉडल की बात है तो नई City में 1.5 लीटर डीजल इंजन भी मिलेगा, जैसा कि मौजूदा जनरेशन मॉडल में है.
Renault खाली कर रही है Duster, Kwid, CAPTUR और LODGY का BS-IV स्टॉक, 2 लाख रु तक की है छूट
पेट्रोल वेरिएंट बन चुका है BS-VI कंप्लायंट
होंडा ने मौजूदा जनरेशन सिटी के पेट्रोल इंजन वेरिएंट को BS-VI में अपग्रेड कर दिया है. लेकिन डीजल वेरिएंट को BS-VI में अपग्रेड नहीं किया गया है. हालांकि नया जनरेशन मॉडल आने पर 1.5 लीटर i-DTEC डीजल इंजन अपग्रेड हो जाएगा. पेट्रोल इंजन के लिए होंडा एक माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम पेश कर सकती है.