scorecardresearch

नेक्स्ट जनरेशन Honda Civic के प्रोटोटाइप से उठा पर्दा, नए लुक और फीचर्स से लैस; 2021 में होगी लॉन्च

यह सिविक का 11वीं जनरेशन मॉडल होगा.

यह सिविक का 11वीं जनरेशन मॉडल होगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
next generation honda civic prototype unveiled with new look, launch scheduled in 2021

होंडा का कहना है कि नई सिविक में कई नई टेक्नोलॉजी और अपग्रेडेड सेफ्टी फीचर्स होंगे.

होंडा (Honda) ने अपनी नेक्स्ट जनरेशन सिविक(Civic) के प्रोटोटाइप से पर्दा उठाया है. यह सिविक का 11वीं जनरेशन मॉडल होगा और इसकी बिक्री अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मई 2021 से शुरू होगी. नेक्स्ट जनरेशन होंडा सिविक का प्रोटोटाइप बिल्कुल नई सेडान, हैचबैक, Si, और टाइप R मॉडल का मिश्रण है.

11th जनरेशन सिविक का लुक ज्यादा स्लीक और सॉफ्ट टच लिए हुए होगा, जबकि पुराना मॉडल एग्रेसिव व शार्प है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि नई सिविक कम स्पोर्टी दिखती है. नए लुक और डिजाइन में भी इसका चार्म कम नहीं है.

9 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम

Advertisment

next generation honda civic prototype unveiled with new look, launch scheduled in 2021

इंटीरियर की बात करें तो नई जनरेशन सिविक को अंदर से पूरी तरह रिडिजाइन किया गया है. यह पहले से ज्यादा लंबी है. कार का व्हीलबेस पुराने मॉडल से ज्यादा है. अभी होंडा ने नई सिविक के केबिन का केवल स्केच जारी किया है. कार के अंदर लार्ज 9 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है और नई स्टी​यरिंग व्हील का इस्तेमाल हुआ है.

2019 में आया था 10वीं जनरेशन मॉडल

next generation honda civic prototype unveiled with new look, launch scheduled in 2021

होंडा का कहना है कि नई सिविक में कई नई टेक्नोलॉजी और अपग्रेडेड सेफ्टी फीचर्स होंगे. हालांकि अभी कंपनी ने इनका खुलासा नहीं किया है. होंडा ने भारत में 10वीं जनरेशन सिविक को 2019 में पेश किया था. इसकी टक्कर हुंडई एलांट्रा और नई आ रही नेक्स्ट जनरेशन Skoda Octavia से है. भारत में 11वीं जनरेशन सिविक को कब लॉन्च किया जाएगा, यह अभी कन्फर्म नहीं है.

मारुति सुजुकी ने ऑनलाइन बेच डाली 2 लाख से अधिक कारें, 2 साल पहले शुरू किया था डिजिटल प्लेटफॉर्म

मौजूदा सिविक की कीमत

भारत में मौजूदा जनरेशन होंडा सिविक की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 17,93,900 रुपये से शुरू है. कार में 1799 सीसी, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन और 1597 सीसी, 4 सिलिंडर डीजल इंजन है. पेट्रोल इंजन 104 पीएस पावर और 174 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. माइलेज 16.5 किमी/लीटर है. वहीं डीजल इंजन 88 पीएस पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. डीजल इंजन का माइलेज 23.9 किमी/लीटर है. पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमेटिक और डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है.

Honda Cars