scorecardresearch

Nissan Magnite से उठा पर्दा, भारत में मार्च 2021 तक हो जाएगी लॉन्च; Vitara Brezza, Venue से होगा मुकाबला

Nissan की नई B-SUV कॉन्सेप्ट का आज ग्लोबल डेब्यू हो गया.

Nissan की नई B-SUV कॉन्सेप्ट का आज ग्लोबल डेब्यू हो गया.

author-image
FE Online
New Update
Nissan B-SUV Magnite unveiled, will be launched in India in the current financial year, know expected features and engine specifications

Nissan B-SUV Magnite unveiled, will be launched in India in the current financial year, know expected features and engine specifications यह प्रॉडक्ट भारतीय कार बाजार के लिए महत्वपूर्ण है.

Nissan की नई B-SUV कॉन्सेप्ट का आज ग्लोबल डेब्यू हो गया. इसका नाम मैग्नाइट (Magnite) है. यह प्रॉडक्ट भारतीय कार बाजार के लिए महत्वपूर्ण है. Nissan Magnite को भारत में मौजूदा वित्त वर्ष में ही लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च होने के बाद निसान मैग्नाइट की टक्कर

Advertisment

Maruti Suzuki Vitara Brezza, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा XUV300 जैसी गाड़ियों से होने वाली है. जल्द ही इस सेगमेंट में किया सोनेट और रेनॉ Kiger उतरने वाली हैं.

4-मीटर से छोटी Nissan Magnite को स्पोर्टी लुक दिया गया है. इसके कॉन्सेप्ट मॉडल में स्लीक लुक वाली LED हैडलैंप्स और LED DRLs दिए गए हैं. कार में अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल हुआ है.

'मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड' फिलॉसोफी पर बेस्ड

निसान मोटर इंडिया के एमडी राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि निसान मैग्नाइट अपने सेगेमेंट में गेम चेंजर होगी. यह B-SUV सेगमेंट को रिडिफाइन करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि निसान मैग्नाइट को 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड' फिलॉसोफी पर बनाया गया है. भले ही इसे जापान में डिजाइन किया गया है लेकिन भारतीय ग्राहकों की जरूरतों और उम्मीदों का ध्यान रखा गया है.

Hero XPulse 200 BS6 भारत में लॉन्च, 5000 रु बढ़ गई कीमत; जानें इंजन, पावर और बदलावों की डिटेल

संभावित इंजन और फीचर्स

Nissan B-SUV Magnite unveiled, will be launched in India in the current financial year, know expected features and engine specifications

निसान मैग्नाइट में 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है. यह 100hp पावर पैदा करेगा. साथ में 5 स्पीड मैनुअल या CVT ट्रांसमिशन दिया जा सकता है. इसके इंटीरियर डिटेल्स का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन अनुमान है कि निसान मैग्नाइट के फीचर्स निसान किक्स के जैसे हो सकते हैं. यह शायद पहली सब 4 मीटर एसयूवी हो सकती है, जिसमें 360 डिग्री कैमरा मिले. टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करने वाली 8.0 इंच यूनिट हो सकती है.