/financial-express-hindi/media/post_banners/gsZSp2u95PVhVedp1G0r.jpg)
निसान मोटर ने इस साल जून में 5832 गाड़ियां बेची हैं.
Nissan clocks 5,832 units in June 2023: निसान मोटर ने इस साल जून में 5832 गाड़ियां बेची हैं. निसान मोटर इंडिया ने पिछले महीने हुई कुल वाहनों की थोक बिक्री के आंकड़ों में यह जानकारी दी. जून 2023 में घरेलू बाजार में कंपनी के वाहनों की थोक बिक्री 2552 रही जबकि पिछले साल समान अवधि में कंपनी की डोमेस्टिक मार्केट में 3515 गाड़ियां बिकीं थी. वहीं इस दौरान 3280 वाहनों का निसान मोटर इंडिया द्वारा निर्यात यानी एक्सपोर्ट किया गया. सालाना आधार पर डोमेस्टिक मार्केट में निसान की हिस्सेदारी में 27.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. मई 2023 में निसान की घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री 2618 थी और इस दौरान कंपनी ने 2013 वाहनों का एक्सपोर्ट किया था. इस साल मई में निसान के वाहनों की कुल थोक बिक्री 4631 दर्ज की गई थी.
निसान मैग्नाइट का 1 लाख प्रोडक्शन हो चुका है पूरा
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश श्रीवास्तवने कहा कि ‘चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हमने निसान मैग्नाइट गीज़ा स्पेशल एडिशन के लॉन्च की घोषणा की थी और 1,00,000 मैग्नाइट के उत्पादन का कीर्तिमान हासिल किया है. मैग्नाइट गीज़ा स्पेशल एडिशन इस वर्ष लॉन्च किए जाने वाले कई उत्पाद में से पहला है, और सामान्य मॉनसून की शुरुआत, उच्च एकल अंक जीडीपी वृद्धि और सकारात्मक उपभोक्ता भावना के साथ, हम अपने ग्राहकों को मजबूत मूल्य प्रदान करने के लिए आश्वस्त हैं.
Also Read: जून में विदेशी निवेशकों ने खरीदे 47,148 करोड़ के शेयर, बीते 10 महीने में सबसे अधिक निवेश
हाल ही में चेन्नई के अलायंस प्लांट में निसान मैग्नाइट के 1,00,000वें प्रोडक्ट का उत्पादन कर कंपनी ने एक अहम उपलब्धि हासिल की. सबसे ज्यादा बिकने वाली निसान मैग्नाइट अब बाजार में 16 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, मैग्नाइट का बेस मॉडल XE है और इसका टॉप वेरिएंट निसान मैग्नाइट टर्बो CVT XV प्रीमियम (O) है. निसान मैग्नाइट की कीमत और इसकी यूनिक वैल्यू ही इसे BSUV सेगमेंट में एक बेहतर विकल्प बनाती है.
निसान मैग्नाइट GEZA स्पेशल एडिशन इन सेफ्टी फीचर से है लैस
कंपनी ने हाल ही में निसान मैग्नाइट GEZA स्पेशल एडिशन को 7.39 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत (दिल्ली) पर भारतीय बाज़ार में पेश किया. मैग्नाइट GEZA कार एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर पैक परफॉर्मेंस, एडवांस्ड फीचर्स और लेटेस्ट सेफ्टी फीचर से लैस है जो यह ग्राहकों को सफर के दौरान खास एक्सपीरिएंस महसूस कराएगा. निसान मैग्नाइट ने अपने सेगमेंट में शानदार सेफ्टी मानक की पेशकश की गई है. इसे ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग एजेंसी से वयस्क यात्रियों की सुरक्षा के लिए 4-स्टार हासिल है. हाल ही में निसान ने मैग्नाइट के सभी वेरिएंट को बीएस-6 फेज 2 एमीशन मानक के अनुरूप तैयार किया. इसके अलावा मैग्नाइट में लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किए. जिसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस), हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएसए) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) शामिल हैं.