scorecardresearch

Diwali offer: Nissan Kicks पर कर सकते हैं 55000 रु तक की बचत, इस तारीख तक करनी होगी बुकिंग

निसान इंडिया (Nissan India) ने Kicks SUV की खरीद पर दिवाली डिस्काउंट की पेशकश की है.

निसान इंडिया (Nissan India) ने Kicks SUV की खरीद पर दिवाली डिस्काउंट की पेशकश की है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Nissan Diwali offer, upto 55000 rupee discount on Nissan kicks, nissan india, november offer on cars

नई Nissan Kicks की एक्स शोरूम कीमत 9.49 लाख से 14.41 लाख रुपये तक है.

निसान इंडिया (Nissan India) ने Kicks SUV की खरीद पर दिवाली डिस्काउंट की पेशकश की है. नई निसान किक्स पर ग्राहक 15000 रुपये की फेस्टिव सीजन छूट पा सकते हैं. इसके अलावा 40000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट भी मिल रहा है. यानी कुल मिलाकर निसान किक्स पर इस दिवाली 55000 रुपये तक के फायदे लिए जा सकते हैं. निसान की यह पेशकश 15 नवंबर 2020 तक ही लागू है. जो ग्राहक इस तारीख तक किक्स एसयूवी की बुकिंग करेंगे, उन्हें ही फायदे हासिल होंगे.

नई Nissan Kicks का 1.3 लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन 156hp पावर और 254Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स में से चुनाव किया जा सकता है. इसके अलावा कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन भी है. यह 104hp पावर और 142Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है.

Advertisment

दिवाली पर इलेक्ट्रिक कार खरीदने का है प्लान, भारत में ये 6 मॉडल हैं मौजूद

कीमत और फीचर्स

नई Nissan Kicks की एक्स शोरूम कीमत 9.49 लाख से 14.41 लाख रुपये तक है. एसयूवी में आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, Android Auto व Apple CarPlay को सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, LED हैडलाइट्स, अलॉय व्हील्स और LED टेल लैंप्स जैसे फीचर हैं. सेफ्टी फीचर्स में 4 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, हिल होल्ड असिस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल आदि शामिल हैं.

नोट: ऑफर वेरिएंट व लोकेशन के आधार पर भिन्न हो सकते हैं. एक्सचेंज बेनिफिट केवल NIC इनेबल्ड डीलरशिप पर हासिल किया जा सकता है. ऑफर के बारे में डिटेल में जानने के लिए निकटतम डीलरशिप से संपर्क करें.

Nissan India