scorecardresearch

निसान इंडिया फ्री में करेगी AC चेक-अप, एक महीने का समय, ऐसे करना होगा रजिस्टर्ड

Nissan India free AC check-up: निसान इंडिया (Nissan Motor India) ने गर्मी शुरू होते ही अपने ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी पूरे भारत में अपने ग्राहकों के लिए मुफ्त एसी चेक-अप कैम्प्स (AC Check-Up Camps) लगाने की घोषणा की है

Nissan India free AC check-up: निसान इंडिया (Nissan Motor India) ने गर्मी शुरू होते ही अपने ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी पूरे भारत में अपने ग्राहकों के लिए मुफ्त एसी चेक-अप कैम्प्स (AC Check-Up Camps) लगाने की घोषणा की है

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Nissan

Nissan India free AC check-up: निसान 15 अप्रैल से 15 जून, 2023 के बीच पूरे भारत में निसान द्वारा रजिस्टर्ड सभी वर्कशॉप में एसी चेकअप कैंप आयोजित करेगा

Nissan India free AC check-up: निसान इंडिया (Nissan Motor India) ने गर्मी शुरू होते ही अपने ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी पूरे भारत में अपने ग्राहकों के लिए मुफ्त एसी चेक-अप कैम्प्स (AC Check-Up Camps) लगाने की घोषणा की है. निसान 15 अप्रैल से 15 जून 2023 के बीच पूरे भारत में निसान द्वारा रजिस्टर्ड सभी वर्कशॉप में एसी चेकअप कैंप आयोजित करेगी. कंपनी के इस कदम से लाखों ग्राहकों को फायदा होने की उम्मीद है.

ऐसे करना होगा रजिस्टर्ड

निसान और डैटसन वाहन (Nissan and Datsun vehicle) के ग्राहक चेक-अप के लिए निसान कनेक्ट ऐप या निसान इंडिया की वेबसाइट के जरिए सर्विस अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं. सर्विस कैंप 122 वर्कशॉप नेटवर्क में आयोजित किए जाएंगे, जहां वर्तमान में सभी निसान और डैटसन ब्रांडेड वाहनों की सर्विस किए जाएंगे. निसान द्वारा ट्रेंड सर्विस प्रोफेशनल एसी चेक-अप कैंप का आयोजन करेंगे. जांच के दौरान निसान के असली स्पेयर पार्ट्स का उपयोग किया जाएगा.

Advertisment

Maruti Best Selling Cars in March: मार्च में सबसे ज्यादा बिकीं मारुति की Swift, टॉप-3 में WagonR और Brezza शामिल

ये सर्विस भी उपलब्ध

निसान 20-प्वाइंट चेक-अप की पेशकश करेगा जिसमें मुफ्त एसी चेक-अप, एक्सटीरियर और इंटीरियर चेक, अंडरबॉडी चेक-अप और रोड टेस्टिंग शामिल है. इसके अलावा, ग्राहकों के वाहनों को कॉम्प्लिमेंट्री टॉप वॉश भी मिलेगा. निसान मोटर इंडिया ग्राहकों को रखरखाव लागत पर 20 फीसदी तक की बचत करने में मदद करने के लिए सर्विस कैंप में प्रतिस्पर्धी मूल्य वाले प्री-पेड मेंटेनेंस पैकेज (पीएमपी) की भी पेशकश करेगी. रखरखाव पैकेज को भारत में किसी भी निसान रजिस्टर्ड वर्कशॉप में इस्तेमाल किया जा सकता है.

Nissan India