scorecardresearch

Nissan Magnite KURO के लिए बुकिंग शुरू, अक्टूबर में नई SUV होगी लॉन्च

निसान मैग्नाइट KURO के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. लॉन्च से पहले ग्राहक 11,000 रुपये टोकन प्राइस का भुगतान कर बुकिंग करा सकते हैं.

निसान मैग्नाइट KURO के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. लॉन्च से पहले ग्राहक 11,000 रुपये टोकन प्राइस का भुगतान कर बुकिंग करा सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Nissan Magnite Kuro | Nissan Magnite Kuro Special Edition | New Nissan Magnite Kuro | New SUV | New Magnite SUV

Nissan Magnite Kuro: कंपनी अगले महीने यानी अक्टूबर 2023 में नई कार की कीमतों का एलान करेगी.

Nissan Introduces Magnite Kuro Special Edition Booking open Ahead of its Launch on October: अगले महीने आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Men's Cricket World Cup 2023) टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है. इस खास मौके पर कार बनाने वाली जापान की कंपनी निसान (Nissan) भारतीय बाजार में अपनी मैगनाइट SUV का स्पेशल एडिशन लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है. अपकमिंग निसान मैगनाइट KURO एडिशन के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है.

अक्टूबर में नई SUV होगी लॉन्च

कंपनी का कहना है कि स्पेशल एडिशन वाली कार के खरीदारो को आईसीसी वर्ल्‍ड कप के साथ जुड़कर जश्‍न मनाने का खास विकल्‍प उपलब्‍ध होगा. दरअसल निसान की आईसीसी के साथ पार्टनरशिप है. इस पार्टनरशिप को कंपनी ने लगातार 8वें साल भी बरकरार रखने वाली है. आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के साथ बतौर आधिकारिक पार्टनर जुड़े रहने के अवसर को यादगार बनाने के लिए निसान अपनी मैगनाइट मॉडल का KURO एडिशन अक्टूबर में में पेश करेगी.

Advertisment

Also Read: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का देश और दुनिया में बॉक्स ऑफिस पर हफ्तेभर का सफर

अगले महीने कीमतों का होगा खुलासा

निसान मैग्नाइट KURO के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसके लिए ग्राहकों को टोकन खरीदना होगा. कंपनी ने टोकन की कीमत 11,000 रुपये तय की है. बता दें कि KURO जापानी भाषा का शब्‍द है जिसका मतलब है ‘’ब्‍लैक’’ यानि काला है. स्‍पेशल एडिशन वाली अपकमिंग कार का नाम ही अपने आप में ही कई खूबियों को समेटे हुए हैं. KURO थीम और स्‍पेशल एडिशन वाली यह कार प्रीमियम क्‍वालिटी को दर्शाती है. इसके अलावा फेस्टिव सीजन के दौरान निसान मैग्नाइट KURO स्‍पेशल एडिशन को लॉन्च किया जाना है. कंपनी अगले महीने यानी अक्टूबर 2023 में नई कार की कीमतों का एलान करेगी.

Nissan Magnite Kuro: नई कार में मिलेंगी ये खूबियां

निसान मैग्नाइट KURO का एक्‍सटीरियर और एंटीरियर ब्‍लैक कलर में है. ये थीम नई कार को खास, शानदार और स्‍टाइलिश बनाती है. एक्‍सटीरियर की बात करें तो अपकमिंग कार में ब्‍लैक ग्रिल (black grill), स्किड प्‍लेट (skid plate), रूफ रेल्‍स (roof rails) नजर आएंगे. इसमें ब्लैक एलॉय (Black alloys) मिलेंगे. ब्‍लैक फिनिशर के साथ हैडलैंप और कार के बाहरी हिस्से पर खास तरह का बैज यानी लोगो नजर आएगा है. यही सब खूबियां निसान मैग्नाइट KURO को बेहद अट्रैक्टिव लुक देगी. नई कार के एंटीरियर यानी अंदरूनी हिस्से भी काफी अलग नजर आएंगे. इसमें मिलने वाले प्रीमियम ग्‍लॉस ब्‍लैक इंस्ट्रूमेंट पैनल (premium gloss black instrument panel), ब्लैक इंटीरियर एक्‍सेंट (black interior accents), ब्‍लैक डोर ट्रिम इन्‍सर्ट (black door trim inserts) ग्राहकों को अट्रैक्ट करेंगे. स्पेशल एडिशन वाली कार में 360-डिग्री अराउंड व्‍यू मॉनिटर (AVM), एसी के साथ सेंटर कंसोल आर्मरेस्ट, चौड़ा आईआरवीएम, ब्लैक कलर फ्लोर मैट, वायरलेस चार्जर जैसे है कुछ फीचर अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे.

वयस्क यात्रियों के लिए है एक सुरक्षित विकल्प

निसान मैग्नाइट को ग्‍लोबल NCAP कैश टेस्ट में वयस्क यात्रियों के लिए 4-स्‍टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. हाल ही में निसान ने अपनी मैग्नाइट कार के सभी वेरिएंट्स में कुछ नए सेफ्टी फीचर्स जोड़े हैं जिनमें इलैक्‍ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP, ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्‍टम (TCS), हिल स्‍टार्ट असिस्‍ट (HSA), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्‍टम (TPMS) शामिल हैं.

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश श्रीवास्‍तव ने कहा कि इस बार त्योहारों के अवसर पर हम वैल्‍यू और इनोवेशन पसंद करने वाले अपने खास ग्राहकों के लिए निसान मैग्नाइट KURO स्पेशल एडिशन लॉन्‍च कर रहे हैं जो अपनी ऑल-ब्‍लैक नफासत के साथ-साथ प्रीमियम फीचर्स, स्टाइल और वैल्‍यू तथा सेफ्टी जैसी खूबियों के चलते ड्राइविंग का सही मायने में सुखद अनुभव दिलाएगी.'' निसान मैग्नाइट ने B-SUV सेगमेंट में खुद को एक पसंदीदा विकल्प के रूप में मजबूती के साथ स्थापित किया है. दिसंबर 2020 में यह कार पहली बार भारत में लॉन्च हुई थी. यह निसान मोटर इंडिया की मिसाल है जो मेक-इन-इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड के तहत भारत में विदेशी बाजारों के तैयार की जाती है. इसकी डिजाइन जापान से ली गई है.

Nissan Magnite