/financial-express-hindi/media/post_banners/bYTxRs8t1z8CXZzU855W.jpg)
Nissan Magnite EZ Shift: कपंनी का दावा है कि यह देश में सबसे सस्ती ऑटोमेटिक SUV है. (Photo/Nissan)
Nissan Magnite EZ-Shift Luanched: निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) ने फेस्टिव सीजन में बिक्री बढ़ाने के लिए भारतीय बाजार में अपनी मैग्नाइट SUV को ऑटोमेटिक वर्जन (AMT) में लॉन्च किया. नई निसान मैग्नाइट EZ-Shift की कीमत 6.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. कंपनी का दावा है कि यह भारत की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कार (AMT SUV) है. इसके लिए मंगलवार 10 अक्टूबर से बुकिंग शुरू हो चुकी है.
बुकिंग के लिए खरीदना होगा टोकन
भारत की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक SUV की बुकिंग कराने के लिए कार खरीदारों को टोकन खरीदना होगा. निसान ने टोकन की कीमत 11,000 रुपये तय कर रखा है. खरीदार निसान के शोरूम या उसकी आधिकारिक वेबसाइट से बुकिंग करा सकते हैं. आज यानी मंगलवार से बुकिंग जारी है. मैग्नाइट ऑटोमेटिक कई वेरिएंट में उपलब्ध होगी. जिसमें बेस वेरिएंट XE, XL, XV और XV प्रीमियम शामिल है. हाल ही में कार निर्माता कंपनी ने भारतीय बाजार में निसान मैग्नाइट का KURO स्पेशल एडिशन लॉन्च किया था.
Also Read: Honda H’ness CB350 और CB350RS बाइक नए अवतार में लॉन्च, लेटेस्ट एडिशन की कीमत और खूबियां
Nissan Magnite EZ-Shift: इंजन और माइलेज
निसान मैग्नाइट EZ-शिफ्ट में 1.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन विकल्प के साथ अधिकतम 70bhp का पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि नई ऑटोमेटेड मैग्नाइट EZ-शिफ्ट SUV की फ्यूल एफिशिएंसी प्रति लीटर 19.70 किलोमीटर तक होगी और 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के मामले में फ्यूल एफिशिएंसी 19.35 किमी प्रति लीटर का दावा है. फ्यूल एफिशिएंसी से मतलब है कि यह कार एक लीटर फ्यूल (पेट्रोल) के इस्तेमाल से कितनी दूरी तय करने में सक्षम है.
इस कार के गियरबॉक्स में डुअल ड्राइविंग मोड की सुविधा है. मैग्नाइट EZ-Shift कार की खासियत यह है कि इसमें जरूरत पड़ने पर मैनुअल से ऑटोमेटिक वेरिएंट्स में आसानी से हो सकेंगे. ऐसे में सफर के दौरान भारी ट्रैफिक या भीड़भाड़ वाली जगहों पर बार-बार क्लच दबाने की परेशानी से निजात मिल सकेगी. इसमें इंटेलीजेंस क्रीप फंक्शन (Intelligent Creep function) भी दिया गया है.