scorecardresearch

Nissan Magnite को ASEAN NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 4 स्टार रेटिंग, इन सेफ्टी फीचर्स से लैस

अभी इस क्रैश टेस्ट के कैटेगरी वाइज डिटेल्ड स्कोर जारी होना बाकी है. ​

अभी इस क्रैश टेस्ट के कैटेगरी वाइज डिटेल्ड स्कोर जारी होना बाकी है. ​

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Nissan Magnite garnered 4 star safety rating in ASEAN NCAP crash test

भारत में दिसंबर 2020 में लॉन्च हुई निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) को ASEAN-NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हुई है. अभी इस क्रैश टेस्ट के कैटेगरी वाइज डिटेल्ड स्कोर जारी होना बाकी है. ​निसान मैग्नाइट को भारत में दिसंबर 2020 की शुरुआत में 4.99 लाख रुपये से शुरू होने वाले इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया गया था, जो 31 दिसंबर 2020 तक लागू थे.

निसान ने हाल ही में मैग्नाइट को इंडोनेशिया में लॉन्च किया है. इसलिए अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ASEAN-NCAP क्रैश टेस्ट में इस्तेमाल हुई मैग्नाइट इंडिया स्पेसिफिक थी या इंडोनेशिया स्पेसिफिक. अगर यह इंडिया स्पेसिफिक मॉडल हुआ तो निसान मैग्नाइट की खासियतों में और इजाफा हो जाएगा.

इन सेफ्टी फीचर्स से लैस

Advertisment
  • EBD के साथ ABS
  • ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम
  • हिल स्टार्ट असिस्ट
  • ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स
  • व्हीकल डायनैमिक्स कंट्रोल

Tesla ने 2020 में की 4.99 लाख इलेक्ट्रिक कारों की डिलीवरी, बिक्री में 36% का इजाफा

इंजन स्पेसिफिकेशंस

Nissan Magnite में दो इंजन विकल्प हैं. पहला B4D नैचुरली एस्पिरेटेड 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है, जिसके साथ ड्युअल VVT सिस्टम है. यह इंजन 72 hp पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकेगा और 18.75 kpl का माइलेज देगा. इसके साथ ट्रांसमिशन 5 स्पीड मैनुअल रहेगा. दूसरा विकल्प 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का है, जो 100 hp पावर जनरेट करेगा. 5 स्पीड मैनुअल ट्रां​समिशन के साथ यह इंजन 160 Nm का टॉर्क और 20 kpl का माइलेज देगा, वहीं CVT गियरबॉक्स के साथ 152 Nm का टॉर्क और 17.7 kpl का माइलेज रहेगा.

Nissan India