/financial-express-hindi/media/post_banners/zB9qaHxS6GZBNaO7GlHD.jpg)
Nissan Magnite Kuro Edition: निसान मैग्नाइट की स्पेशल एडिशन तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. (Photo Express)
Nissan Magnite Kuro Edition Launched: निसान इंडिया ने भारतीय बाजार में मैग्नाइट SUV का कुरो एडिशन (Nissan Magnite Kuro Special Edition) लॉन्च किया. दिल्ली में निसान मैग्नाइट के स्पेशल एडिशन की कीमत 8.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. 14 सितंबर 2023 से इसके लिए बुकिंग जारी है. भारतीय बाजार में नई मैग्नाइट SUV तीन वेरिएंट में उपलब्ध है.
Nissan Magnite Kuro edition: वेरिएंट के आधार पर कीमतें
निसान मैग्नाइट के स्पेशल एडिशन की कीमत 8.27 लाख रुपये से 10.46 लाख रुपये के बीच है. वेरिएंट के आधार पर कार की कीमतों का ब्योरा यहां देख सकते हैं.
ब्रांड, मॉडल और वेरिएंट | कीमत (एक्सशोरूम, दिल्ली) |
NISSAN MAGNITE MT KURO Special Edition | 8.27 लाख रुपये |
NISSAN MAGNITE TURBO MT KURO Special Edition | 9.65 लाख रुपये |
NISSAN MAGNITE TURBO CVT KURO Special Edition | 10.46 लाख रुपये |
कार बनाने वाली जापान की कंपनी निसान आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट (ICC Cricket World Cup 2023) की आधिकारिक पार्टनर है. मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन की पेशकश के साथ निसान इंडिया पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपनी इस पार्टनरशिप को सेलिब्रेट कर रही है जो 5 अक्टूबर से 19 नवंबर 2023 तक चलेगी.
Also Read: Stocks in News: फोकस में रहेंगे RIL, Titan, TCS, TVS Motors समेत ये स्टॉक, इंट्राडे में रखें नजर
Nissan Magnite Kuro edition: नई SUV में ये है खूबियां
मैग्नाइट की कुरो एडिशन बाकी से अलग है.इसमें ब्लैक ग्रिल (black grille) के अलावा ब्लैक कलर में स्किड प्लेट (skid plate), रूफ रेल्स (roof rails), एलॉय (alloys) और हेडलैंप (headlamps) दिए गए हैं. कुरो बैज के साथ-साथ निसान मैग्नाइट के एंटीरियर वाले हिस्से भी ब्लैक थीम में नजर आते हैं.
निसान मैग्नाइट कुरो में दो इंजन विकल्प दिए गए है. इसका 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 71bhp पावर और 96Nm टॉर्क जनरेट करता है. और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 99bhp पावर और 160Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
फीचर की बात करें तो निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन में वे सभी खूबियां नजर आती हैं जो मैग्नाइट के XV ट्रिम में मिलती हैं. स्पेशल एडिशन वाली कुरो 360-डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट, वायरलेस चार्जिंग जैसे तमाम फीचर से लैस है.सेफ्टी के लिहाज से देखें तो इसमें ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं.