/financial-express-hindi/media/post_banners/RXnS7RmU2po8RvWUyUyV.jpg)
नई लॉन्च होने वाली Nissan Magnite की कीमत सामने आ गई हैं. ऐसी खबर है कि Nissan India ने अपने डीलर्स को मैग्नाइट के बारे में ब्रीफ करने के लिए एक इंटर्नल कॉन्फ्रेंस की है. इसमें मैग्नाइट के विभिन्न वेरिएंट की कीमतें भी ब्रीफ की गईं. ऑटोमोटिव फोरम TeamBHP ने इस कॉन्फ्रेंस के दौरान की एक तस्वीर पब्लिश की है, जिसमें निसान मैग्ननाइट के विभिन्न वेरिएंट और उनकी कीमतें साफ दिख रही हैं. कंपनी इस नई कार को 5.5 लाख रुपये से शुरू होने वाली एक्स शोरूम कीमतों के साथ उतारना चाहती है.
मैग्नाइट को भारत में अक्टूबर माह में अनवील किया गया था. Magnite के 10 ट्रिम में आने की उम्मीद है. नैचुरली एसपिरेटेड पेट्रोल मॉडल वाले ट्रिम्स में XE, XL, XV, XV Premium शामिल हैं. वहीं टर्बो मॉडल XL Turbo, XV Turbo, XV Premium Turbo, XL Turbo CVT, XV Turbo CVT और XV Premium Turbo CVT ट्रिम्स में आएगा. TeamBHP की रिपोर्ट के मुताबिक कीमतें कुछ इस तरह हो सकती हैं...
XE – Rs. 5,50,000
XL – Rs. 6,25,000
XV – Rs. 6,75,000
XV Premium – Rs. 7,65,000
XL Turbo – Rs. 7,25,000
XV Turbo – Rs. 7,75,000
XV Premium Turbo – Rs. 8,65,000
XL Turbo CVT – Rs. 8,15,000
XV Turbo CVT – Rs. 8,65,000
XV Premium Turbo CVT – Rs. 9,55,000
इनसे है मुकाबला
हालांकि अभी तक निसान इंडिया की ओर से इन वेरिएंट और कीमतों की आधिकारिक तौर पर पुष्टि होना बाकी है. Nissan Magnite की बिक्री पहले भारत में शुरू होगी, बाद में इसे ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा. Nissan Magnite को भारत में मौजूदा वित्त वर्ष में ही लॉन्च किया जाएगा. इसकी टक्कर Maruti Suzuki Vitara Brezza, Hyundai Venue, Tata Nexon, Ford Ecosport, Mahindra XUV 300, Toyota Urban Cruiser, Honda WR-V और नई लॉन्च Kia Sonet से होगी.
एक्सटीरियर व इंटीरियर फीचर्स
Nissan Magnite के फ्रंट में लार्ज सिंगल पीस ग्रिल, L शेप वाली LED DRLs, LED फॉग लैंप्स और स्लीक लुक वाली LED Bi-प्रॉजेक्टर हैडलैंप्स मिलेंगी. Magnite में faux स्किड प्लेट्स, स्प्लिट रैपअराउंड LED टेल लैंप्स और ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हें. इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो Nissan Magnite के केबिन के प्रीमियम फीचर्स में Android Auto व Apple CarPlay को सपोर्ट करने वाला 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेगमेंट फर्स्ट 360 डिग्री अराउंड व्यू मॉनिटर, इन बिल्ट टायर प्रेशर मॉनिटर के साथ 7 इंच टीएफटी इंस्टूमेंट क्लस्टर आदि शामिल हैं.
निसान मैग्नाइट की लॉन्चिंग के वक्त चुनिंदा वेरिएंट में 'टेक पैक' भी देगी, जो कि वैकल्पिक
होगा. इसमें वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग पैड, एयर प्योरिफायर, जेबीएल स्पीकर्स, पडल लैंप्स और एंबियंट मूड लाइटिंग फीचर्स शामिल हैं. ये फीचर्स एक्सेसरी पैकेज के तौर पर अलग से रहेंगे. कार के सेफ्टी फीचर्स में EBD के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ड्युअल एयरबैग्स, व्हीकल डायनैमिक्स कंट्रोल आदि शामिल हैं.