scorecardresearch

Nissan अगले दो सालों में लॉन्च करेगी 6 गाड़ियां, Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara समेत इन गाड़ियों से टक्कर

NISSAN will launch 6 vehicles in the next two years: साल 2026 तक जापानी कार निर्माता कंपनी निसान 6 कारें बाजार में उतारेगी.

NISSAN will launch 6 vehicles in the next two years: साल 2026 तक जापानी कार निर्माता कंपनी निसान 6 कारें बाजार में उतारेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ezgif-3-02c3efd0f4

NISSAN will launch 6 vehicles in the next two years: निसान (NISSAN) पिछले काफी समय से भारतीय ऑटो बाजार में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है.

NISSAN will launch 6 vehicles in the next two years: निसान (Nissan) पिछले काफी समय से भारतीय ऑटो बाजार (Indian Auto Market) में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. एक समय सनी, माइक्रा और टेरानो (Micra और Terrano) जैसी मजबूत लाइनअप का दावा करने वाली जापानी कार निर्माता कार्बन उत्सर्जन वे सख्त नियमों को अपनाने में सक्षम नहीं रही, जिसका इसे काफी नुकसान हुआ है. बदले नियमों के कारण कंपनी को डीजल से चलने वाली कई गाड़ियों को बंद करना पड़ा था. हालांकि, निसान को 2021 के अंत में लॉन्च हुई मैग्नाइट के साथ कुछ सफलता मिली, लेकिन इस सेगमेंट में उपलब्ध ढेर सारे विकल्पों के बीच सबकॉम्पैक्ट एसयूवी खो गई. गो, रेडीगो और गो+ मॉडलों की खराब बिक्री के आंकड़ों के बाद कंपनी को अपने लाइनअप से डैटसन ब्रांड को भी बाहर करना पड़ा.

भारत में निसान की रिकवरी की राह

इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में, निसान ने अपने वैश्विक लाइनअप से तीन एसयूवी का प्रदर्शन किया था जो भविष्य में किसी समय भारत में आ सकती हैं. इसके बाद निसान और उसके सहयोगी रेनॉल्ट ने भारत के लिए एक लॉन्ग-टर्म स्ट्रेटेजी की घोषणा की, जिसमें 5,300 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है. इस नई रणनीति के हिस्से के रूप में, निसान को 2025-26 तक भारत में छह नए मॉडल लॉन्च करने की उम्मीद है. हालिया रिपोर्टों से पता चलता है कि एक्स-ट्रेल भारतीय बाजार में आने वाली छह नई कारों में से पहली होगी. चौथी पीढ़ी के एक्स-ट्रेल को पिछले साल अक्टूबर में ज्यूक और कश्काई के साथ प्रदर्शित किया गया था.

Advertisment

Also Read:Gold and Silver Price: सोना 150 रुपये हुआ सस्ता, चांदी का दाम भी 700 रुपये गिरा, चेक करें लेटेस्ट रेट

इन गाड़ियों से होगा टक्कर

एक्स-ट्रेल के अलावा, निसान 5 और मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रहा है - जिसमें आंतरिक दहन इंजन (ICE) और इलेक्ट्रिक वाहन (EV) दोनों शामिल हैं. निसान किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट और अन्य जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी को टक्कर देने की कोशिश कर रहा है. अन्य मॉडलों में एक वैश्विक ईवी होगी, जिसमें एरिया इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर होने की संभावना है. बैटरी साइज के आधार पर यह ईवी 580-610 किमी की रेंज देगी. यह भी बताया गया है कि निसान सब-4 मीटर स्पेस में तीन नए मॉडल लॉन्च करेगा. इनमें संभावित रूप से एक कॉम्पैक्ट एसयूवी, एक कॉम्पैक्ट 7-सीटर एमपीवी - संभवतः रेनॉल्ट ट्राइबर पर आधारित - और एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार शामिल हो सकती है.

Nissan India