scorecardresearch

Nissan year-end discounts: इन मॉडलों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, बचा सकते हैं लाखों रुपये

निसान (Nissan) ग्राहकों को अपने मॉडल लाइन-अप पर भारी छूट दे रही है, इसलिए साल के अंत में निसान कार खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

निसान (Nissan) ग्राहकों को अपने मॉडल लाइन-अप पर भारी छूट दे रही है, इसलिए साल के अंत में निसान कार खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Nissan year-end discounts

कई कंपनियां अपने ग्राहकों को कार खरीदने पर बंपर डिस्काउंट दे रही हैं.

Nissan year-end discounts: साल का आखिरी महीना चल रहा है, ऐसे में कई कंपनियां अपने ग्राहकों को कार खरीदने पर बंपर डिस्काउंट दे रही हैं. जापान की जानी मानी कार बनाने वाली कंपनी निसान (Nissan) भी ग्राहकों को अपने मॉडल लाइन-अप पर भारी छूट दे रही है, इसलिए साल के अंत में निसान कार खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है. भारतीय बाजार में, निसान कई मॉडल बेचती है और उन पर 40 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. सभी मॉडलों पर मिलने वाले डिस्काउंट की पूरी जानकारी यहां बताई गई है.

Nissan Kicks

Nissan Kicks दो इंजन विकल्पों - 1.3L टर्बो-पेट्रोल और 1.5L NA पेट्रोल के साथ उपलब्ध है. 1.3L टर्बो-पेट्रोल इंजन वाली कार की बात करें तो इसमें 15 हजार रुपये का कैश बेनिफिट, 70 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये का कॉरपोरेट बोनस ऑफर किया जा रहा है. ऑनलाइन माध्यम से बुक करने पर आपको इसमें 5 हजार रुपये का बोनस भी दिया जाएगा. वहीं, 1.5L NA पेट्रोल इंजन वाली कार की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10 हजार का कैश बेनिफिट, 10 हजार का कॉरपोरेट बोनस और ऑनलाइन बुक करने पर 5 हजार का बोनस दिया जा रहा है.

Advertisment

Price Hike Alert: Toyota की कारें अगले महीने से हो जाएंगी महंगी, जानिए किन मॉडल्स की बढ़ेंगी कीमतें

Nissan Magnite

Magnite भारतीय बाजार में ब्रांड की सबसे नई पेशकश है. इसके अलावा, यह निश्चित रूप से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है. हालांकि, Magnite कंपनी द्वारा पर कोई छूट नहीं दी जा रही है.

Datsun Go & Go+

Datsun Go and Go+ निसान की ज्यादा किफायती पेशकश हैं, जिन्हें डैटसन बैज के साथ बेचा जाता है. इनमें से किसी भी मॉडल की खरीद पर 40,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठाया जा सकता है. डिस्काउंट में 20,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 20,000 रुपये तक का डीलर-स्पेसिफिक ऑफर शामिल है.

Price Hike Alert: Toyota की कारें अगले महीने से हो जाएंगी महंगी, जानिए किन मॉडल्स की बढ़ेंगी कीमतें

Datsun redi-GO

Datsun redi-GO निसान का सबसे किफायती प्रोडक्ट है. यह सबसे सस्ती कारों में से एक है जो वर्तमान में देश में बिक्री पर है. डिस्काउंट की बात करें तो 40,000 रुपये तक की छूट के साथ इसे खरीदा जा सकता है. डैटसन रेडी-गो की खरीद पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. इसके अलावा, 25 हजार रुपये के डीलर-एंड डिस्काउंट का फायदा भी उठाया जा सकता है.

(Article: Mohit Bhardwaj)

Car Discounts Auto Industry