scorecardresearch

नितिन गडकरी ने लांच किया देश का पहला सीएनजी ट्रैक्टर, जानिए किसानों को होगी कितनी बचत

सीएनजी ट्रैक्टर के जरिए किसानों को कम लागत आएगी जिससे उनकी आय बढ़ेगी.

सीएनजी ट्रैक्टर के जरिए किसानों को कम लागत आएगी जिससे उनकी आय बढ़ेगी.

author-image
FE Online
New Update
NITIN Gadkari launchES India first CNG tractor on Friday 12TH FEB KNOW HERE THE FEATURES

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजधानी दिल्ली में देश का पहला सीएनजी ट्रैक्टर लांच किया.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज शुक्रवार 12 फरवरी को राजधानी दिल्ली में देश का पहला सीएनजी ट्रैक्टर लांच किया. इसके जरिए किसानों को ईंधन पर सालाना 1.5 लाख रुपये तक की बचत होगी. आज इसकी लांचिंग करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीएनजी ट्रैक्टर विभाग के स्टैंडर्ड निश्चित किए गए हैं और इसका सर्टिफिकेशन हुआ है. इसके बाद अब देश का कोई भी मैनुफैक्चरर उस स्टैंडर्ड का इस्तेमाल कर ट्रैक्टर बना सकता है और मार्केट में ला सकता है. देश के पहले सीएनजी ट्रैक्टर की लांचिंग के मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर, पुरुषोत्तम रुपला और वीके सिंह भी उपस्थित रहे.

डीजल से चलने वाले ट्रैक्टर को सीएनजी से चलने वाले ट्रैक्टर में बदलने के लिए Rawmatt Techno Solutions और Tomasetto Achille India मिलकर काम किया है. इस ट्रैक्टर के जरिए किसानों को कम लागत आएगी जिससे उनकी आय बढ़ेगी. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में रोजगार के अवसर भी तैयार होंगे. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का दावा है कि इससे किसानों को ईंधन पर सालाना 1 लाख रुपये की बचत होगी जिससे उनकी आजीविका में सुधार होगा.

Advertisment

CNG Tractor से होने वाले फायदे

  • सीएनजी ट्रैक्टर इकोनॉमिकल है क्योंकि इसका इंजन लंबे समय तक चलता रहेगा और इसमें मेंटेनेंस की भी जरूरत कम पड़ेगी.
  • ट्रैक्टरों के लिए CNG Technology डीज़ल की तुलना में 85 फ़ीसदी कम प्रदूषण करेगा.
  • तेल पर किसानों को बचत अधिक होगी क्योंकि डीजल की तुलना में सीएनजी की कीमत वर्तमान में लगभग आधी है.
  • किसानों को ईंधन पर 1.5 लाख रुपये तक की बचत होगी.
  • यह सस्ता भी पड़ेगा क्योंकि घटते-बढ़ते डीजल की तुलना में सीएनजी के भाव लगभग स्थिर रहेंगे.
  • सीएनजी से चलने के कारण इसका माइलेज भी अधिक होगा.
  • सीएनजी टैंक्स की टाइट सीलिंग के कारण यह अधिक सुरक्षित है और रिफ्यूलिंग के दौरान इसके फटने की संभावना बहुत कम है.
Nitin Gadkari