scorecardresearch

नितिन गडकरी का बड़ा एलान, ट्रक ड्राइवर्स के लिए AC केबिन अनिवार्य, कब लागू होगा नया नियम?

AC Cabin for Truck Drivers: 2025 तक सभी नई गाड़ियों में होगा AC केबिन

AC Cabin for Truck Drivers: 2025 तक सभी नई गाड़ियों में होगा AC केबिन

author-image
FE Hindi Desk
New Update
AVTR-3120-DTLA

AC Cabin for Truck Drivers: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऑटो इंडस्ट्री के एक इवेंट में यह बात कही. (File Photo)

AC Cabin for Truck Driver: ट्रक ड्राइविंग को देश के सबसे मुश्किल पेशों में से एक कहें तो गलत नहीं होगा. गर्मी, ठंड हो या बरसात वो हर मौसम में बिना रुके घंटों गाड़ी चलाते हैं. गर्मी के मौसम में ये स्थिति और बद से बदत्तर हो जाती है. हालांकि इन्हीं परेशानियों को देखते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा बयान दिया है. नितिन गडकरी ने कहा है कि ऑटो निर्माताओं को जल्द ही ट्रकों के ड्राइवर केबिन के अंदर एयर कंडीशनर लगाने होंगे. माना जा रहा है कि अगर ऐसा होता है तो ट्रक ड्राइवर्स को काफी सहूलियत मिलेगी.

नितिन गडकरी ने क्या कहा ?

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक ऑटो इंडस्ट्री के इवेंट में कहा, "आज इस कार्यक्रम में आने से पहले, मैंने उस फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके बाद से ट्रक ड्राइवर्स के डिब्बों में AC लगाना कंपनियों के लिए अनिवार्य हो जाएगा. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ट्रक चलाने वाले लोगों का भी अच्छे से ध्यान रखा जाए.” उन्होंने आगे कहा कि हमारे ड्राइवर 43.47 डिग्री के कठोर तापमान में वाहन चलाते हैं और हमें ड्राइवरों की स्थिति की कल्पना करनी चाहिए. मैं मंत्री बनने के बाद एसी केबिन पेश करने का इच्छुक था. लेकिन कुछ लोगों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि ट्रकों की लागत बढ़ जाएगी. आज, मैंने फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं कि सभी ट्रक केबिन एसी केबिन होंगे."

Advertisment

Also Read: Twitter Latest Update: ट्विटर का आया नया अपडेट, क्या Instagram की कॉपी है ये फीचर?

2025 तक दिखने लगेंगे AC Truck

नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि भारत में ड्राइवरों की कमी है, जिसके कारण ट्रक चालक दिन में 14-16 घंटे काम करते हैं. अन्य देशों में, एक ट्रकर ड्यूटी पर कितने घंटे रह सकता है, ये तय है. हालांकि नितिन गडकरी ने यह नहीं बताया कि कब तक AC ट्रक बाजार में मिलने लगेगी. कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये 2025 तक रोलआउट हो सकता है. 

Nitin Gadkari