scorecardresearch

BHIM UPI से भी FASTag होगा रिचार्ज, Video से समझें पूरी प्रॉसेस

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने ग्राहकों को NETC FASTag को BHIM UPI से रिचार्ज करने का विकल्प उपलब्ध कराया है.

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने ग्राहकों को NETC FASTag को BHIM UPI से रिचार्ज करने का विकल्प उपलब्ध कराया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
BHIM UPI से भी FASTag होगा रिचार्ज, Video से समझें पूरी प्रॉसेस

publive-image

NPCI announces NETC FASTag recharge option through BHIM UPI

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने ग्राहकों को NETC FASTag को BHIM UPI से रिचार्ज करने का विकल्प उपलब्ध कराया है. NPCI ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि भीम UPI आधारित मोबाइल ऐप के जरिए वाहन मालिक रास्ते में चलते-चलते भी अपने फास्टैग को रिचार्ज कर सकेंगे और उन्हें टोल प्लाजा पर लंबी कतारों में लगने की जरूरत नहीं होगी.

Advertisment

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (NETC) को भारतीय बाजार की इलेक्ट्रॉनिक टोल जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. राष्ट्रीय राजमार्गों पर फास्टैग को 15 दिसंबर 2019 से अनिवार्य किया गया है. NPCI ने कहा कि उपभोक्ता अब भीम UPI आधारित मोबाइल ऐप पर लॉग इन ​कर फास्टैग खाते को रिचार्ज कर सकेंगे. इसके लिए स्टेप इस तरह हैं...

  • BHIM UPI ऐप में जाकर लॉग इन करें.
  • 'SEND' विकल्प चुनें.
  • NETC FASTag UPI ID डालें, जो इस तरह होगी- netc.(VehicleNumber)@BankUPIHandle
  • वेरिफाई UPI Id पर क्लिक करें.
  • रिचार्ज अमाउंट डालें.
  • ट्रांजेक्शन के ऑथेंटिकेशन के लिए पिन डालें.
  • इसके बाद कस्टमर के पास ट्रांजेक्शन पूरा होने और फास्टैग वॉलेट में पैसे एड हो जाने का मैसेज आएगा.

Good News: SBI दे रहा है सबसे सस्ता होम लोन, सिर्फ 31 दिसंबर तक मौका

NPCI की मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) प्रवीना राय ने कहा, ‘‘ग्राहकों को NETC फास्टैग का बेहतर अनुभव उपलब्ध कराना हमारा मकसद है. हमारा विश्वास है कि इस सुविधा से उन्हें टोल भुगतान के लिए एक सुगम, सुरक्षित और पारदर्शी माध्यम मिल सकेगा.’’

BHIM UPI से फास्टैग रिचार्ज की प्रॉसेस इस वीडियो में भी देखी जा सकती है..

Fastag