scorecardresearch

कार के टायर पर छपे नंबर और अल्फाबेट को चाहते हैं समझना? जानिए एक-एक कर मायने

कार के टायर पर छपे पहले 2 डिजिट टायर की चौड़ाई को बताते हैं. मॉडल के आधार पर अलग-अलग चौड़ाई के टायरों का इस्तेमाल कारों में किया जाता है.

कार के टायर पर छपे पहले 2 डिजिट टायर की चौड़ाई को बताते हैं. मॉडल के आधार पर अलग-अलग चौड़ाई के टायरों का इस्तेमाल कारों में किया जाता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
tyre-numbers-meaning

टायर पर 255/75 छपा है, तो इसका मतलब है कि टायर की चौड़ाई 255 और लंबाई 75 फीसदी है.

Numbers and Alphabet on Car Tyres, What Do They Mean? जब कभी आप अपनी कार के टायरों को देखते हैं, तो उस पर ब्रांड, मॉडल, अल्फाबेट और कुछ नंबर छपा मिलता है. क्या आप उसे देखकर अधिकांश लोगों की तरह नजरअंदाज कर देते हैं. या फिर एक जिज्ञासु शख्स की तरह उस नंबर और अल्फा-न्यूमेरिक सिंबल को समझने की कोशिश करते हैं और सोचते हैं कि आखिर इन सब के मायने क्या हैं. हालांकि बहुत से लोग जानते हैं कि दर्ज नंबर और अल्फाबेट टायर के साइज को बताती है. अगर आप नहीं समझते हैं, तो आपकी मदद के लिए यहां जरूरी जानकारी दी गई है.

क्या है कार के टायरों पर छपे नंबर के मायने

कार के टायर पर छपे पहले 3 डिजिट टायर की चौड़ाई को बताते हैं. मॉडल के आधार पर अलग-अलग चौड़ाई के टायरों का इस्तेमाल कारों में किया जाता है. बड़े इंजन डिस्प्लेसमेंट वाली हाई-एंड कारें चौड़े टायरों का उपयोग करती हैं ताकि पावर को बेहतर तरीके से कम करने के लिए रोड के साथ अच्छी तरह से कॉन्टैक्ट पैच में हो. कई कारों के टायर देखने में चौड़े और अच्छे लग सकते हैं, मगर ध्यान रहे टायर जितना साइज में बड़ा और चौड़ा होता है, वाहन का वजन भी उतना ही अधिक होता है. और ये पैरामीटर सीधे कार के परफार्मेंस और हैंडलिंग पर असर डालता है.

Advertisment

इसके बाद अगले दो डिजिट परसेंटेज के संदर्भ में टायर के हाईट को बताते हैं. मिसाल के तौर पर एक टायर पर 255/75 छपा है, तो इसका मतलब है कि टायर 255 का 75 फीसदी लंबा है. आम तौर पर, बेहतर परफार्मेंस वाली कारों में टायर की कम प्रोफ़ाइल या ऊंचाई होती है, जबकि SUV की प्रोफ़ाइल हाई होती है.

होली ‘वोकल फॉर लोकल’ संकल्प के साथ मनाने की अपील, मन की बात कार्यक्रम बना जनभागीदारी का ‘अद्भुत मंच’: पीएम मोदी

इसके बाद आने वाला अल्फाबेट टायर के कंस्ट्रक्शन को बताता है, R छपा है तो इस मामले में उसका मतलब रेडियल से है. सभी लेटेस्ट कारें रेडियल टायर पर चलती हैं, इसलिए 'R' सामान्य है. अन्य कंस्ट्रक्शन भी मौजूद हैं, जैसे कि बायस बेल्ट (Bias belt) के लिए B और डायगोनल के लिए D, हालांकि ये पुराने वर्जन की कारों में दिखाई देते हैं. 'R' के बाद कुछ नंबर छपा होता जिससे रिम (rim) की साइज, या टायर के डायमीटर का पता चलता है. ये टायर के भीतरी हिस्से को माप को बताता है. मिसाल के तौर पर अगर R के 15 है, तो इसका मतलब है कि 15 इंच के रिम वाले पहिये में टायर फिट बैठेगा.

ICSI CS June 2023: सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल जून सेशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, बिना लेट फीस इस तारीख तक ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

रिम साइज के बाद दो डिजिट छपा होता है जो टायर की भार क्षमता का प्रतिनिधित्व करता है. दरअसल ये इंगित करता है कि संबंधित टायर अधिकतम उतने वजन को ले जाने में सक्षम है. ऐसे समझिए कि 89 अंक से मतलब है कि ये 580 किलो ग्राम का वजन ले जाने के लिए इंगित किया गया है. 89 डिजिट के बाद एक अल्फाबेट छपा होता है, जो कार की स्पीड को बताता है. यही वजह है कि कार के टायर पर इस रेटिंग को दिखाया गया है. अगर टायर पर 89 के बाद 'T' है, तो समझिए कि कार को अधिकतम स्पीड 190 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से भगाया जा सकता है.

(Article : Rajkamal Narayanan)

Cars