/financial-express-hindi/media/post_banners/aBEkVo8TmKIVkgZ3E1jx.webp)
अक्टूबर महीने में बड़ी ऑटो कंपनियों की बिक्री में तेजी देखने को मिली है.
October 2022 Auto Sales: अक्टूबर महीने में बड़ी ऑटो कंपनियों की बिक्री में तेजी देखने को मिली है. महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) लिमिटेड की घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल (PV) की बिक्री अक्टूबर, 2022 में 60 प्रतिशत बढ़ गई है. वहीं, Hyundai मोटर इंडिया की बिक्री में 33 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. यहां हमने M&M और Hyundai के अलावा, होंडा कार्स इंडिया और किया इंडिया (Kia India) के आंकड़े भी दिए हैं. आइए जानते हैं कि अलग-अलग कंपनियों ने पिछले महीने कैसा प्रदर्शन किया है.
DCX Systems IPO: दूसरे दिन भी निवेशकों ने जमकर लगाए पैसे, 8.57 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) लिमिटेड की घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल (PV) की बिक्री अक्टूबर, 2022 में 60 प्रतिशत बढ़कर 32,298 यूनिट पर पहुंच गई. कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी. कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में 20,130 गाड़ियां बेची थीं. M&M की पिछले महीने यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री 61 प्रतिशत बढ़कर 32,226 यूनिट हो गई. अक्टूबर, 2021 में यह 20,034 यूनिट रही थी. हालांकि, इस दौरान उसकी कार और वैन की बिक्री 25 प्रतिशत घटकर 72 इकाई रह गई. अक्टूबर, 2021 में यह 96 यूनिट रही थी.
हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India)
हुंडई मोटर इंडिया की अक्टूबर माह में कुल बिक्री 33 प्रतिशत बढ़कर 58,006 यूनिट हो गई. कंपनी ने मंगलवार को बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी ने अक्टूबर, 2021 में डीलरों को 43,556 गाड़ियां भेजी थीं. घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री पिछले महीने 30 प्रतिशत बढ़कर 48,001 यूनिट हो गयीय अक्टूबर, 2021 में यह 37,021 यूनिट रही थी. वहीं इस दौरान कंपनी का निर्यात 53 प्रतिशत बढ़कर 10,005 यूनिट हो गया, जो एक साल पहले इसी महीने में 6,535 यूनिट था.
होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India)
होंडा कार्स इंडिया की अक्टूबर में डोमेस्टिक होलसेल बिक्री में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 9,543 यूनिट पर पहुंच गई है. कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में घरेलू बाजार में 8,108 यूनिट्स डिस्पैच की थी. कंपनी ने कहा कि उसने पिछले महीने 1,678 गाड़ियां निर्यात की थी, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,747 था.
किया इंडिया (Kia India)
किया इंडिया की थोक बिक्री अक्टूबर में 43 प्रतिशत बढ़ी है. कंपनी ने अक्टूबर में कुल 23,323 गाड़ियों की थोक बिक्री की जो एक साल पहले की तुलना में 43 प्रतिशत अधिक है. किया इंडिया के उपाध्यक्ष और बिक्री प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले के समान महीने में कंपनी ने 16,331 वाहन बेचे थे. अक्टूबर, 2022 में कंपनी ने सेल्टोस मॉडल की 9,777 गाड़ियां, सोनेट की 7,614 गाड़ियां, कैरेंस मॉडल की 5,479 गाड़ियां और कार्निवाल मॉडल की 301 गाड़ियों की आपूर्ति डीलरों को की.
(इनपुट-पीटीआई)