scorecardresearch

Odysse Vader ई-बाइक लॉन्च, कीमत 1.10 लाख से शुरू, फुल चार्ज पर 125 किमी रेंज का दावा

Odysse Vader e-Bike Launched: Odysse VADER ई-बाइक की बुकिंग ओपन हो चुकी है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन और देश भर में स्थित 68 डीलरशिप से 999 रुपये की टोकन प्राइस का भुगतान कर बुकिंग करा सकते हैं.

Odysse Vader e-Bike Launched: Odysse VADER ई-बाइक की बुकिंग ओपन हो चुकी है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन और देश भर में स्थित 68 डीलरशिप से 999 रुपये की टोकन प्राइस का भुगतान कर बुकिंग करा सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Odysse-Vader-electric-motorcycle

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली मुंबई की स्टार्ट-अप कंपनी ने Odysse ने 1.10 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में अपनी Vader ई-बाइक लॉन्च की.

Odysse Vader e-Bike Launched at Rs 1.10 Lakh; Claims 125 km Range: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली मुंबई की स्टार्ट-अप कंपनी ने Odysse ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक पेश की. बिल्कुल नई Odysse Vader ई-बाइक को देश में 1.10 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च (अहमदाबाद में) की गई है. इस बाइक की बुकिंग ओपन हो चुकी है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन और देश भर में स्थित 68 डीलरशिप से बुकिंग करा सकते हैं. इस ई-बाइक की खरीदारी करने के लिए 999 रुपये की टोकन प्राइस में कोई भी बुकिंग करा सकता है.

Odysse Vader e-motorcycle: बैटरी, रेंज और परफार्मेंस

Odysse Vader ई बाइक में 3 kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. बाइक को प्रति घंटा अधिकतम 85 किलोमीटर की रफ्तार से भगाया जा सकता है. इसमें AIS 156 आधारित 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज पर 125 किलोमीटर की रेंज देगी. इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3 राइडिंग मोड है. बताया जा रहा है कि Odysse Vader ई बाइक में लगी बैटरी को फुल चार्ज करने में करीब 4 घंटे में का समय लगेगा.

Advertisment

Bharat Gaurav Train: 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए 20 मई को कोलकाता से रवाना होगी भारत गौरव; बोर्डिंग, किराया, ऑफर की डिटेल

Odysse Vader e-motorcycle: फीचर और सेफ्टी

नई बाइक में दिए गए फीचर की बात करें तो Odysse Vader में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच का एंड्रॉइड डिस्प्ले दिया गया है जो Google मैप्स नेविगेशन भी प्रदान करता है. यह IoT फीचर्स जैसे लाइव ट्रैकिंग, इमोबिलाइजेशन, जियो-फेंसिंग और कईयों का सपोर्ट करता है. इस इलेक्ट्रिक बाइक में संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक लगा है. Odysse इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी और पावरट्रेन पर 3 साल की वारंटी दे रही है.

IPL first day first show: पहले दिन CSK और GT में मुकाबला, आकड़ों में धोनी पर ‘भारी’ हार्दिक, देखें संभावित प्लेइंग 11

ई-बाइक की बिक्री 300% बढ़ने का अनुमान: Odysse सीईओ

इस अवसर पर बोलते हुए Odysse Electric Vehicles के सीईओ नेमिन वोरा (Nemin Vora) ने बाताया कि VADER तकनीकी रूप से उन्नत और इनोवेटिव बाइक है. कंपनी का मकसद सभी को सुलभ, टिकाऊ और सस्ती मोबिलिटी उपलब्ध कराना है. सीईओ नेमिन वोरा ने कहा कि हम 2023 की तीसरी तिमाही में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं. Odysse का इरादा है कि साल के अंत तक देश में 150 से अधिक डीलरशिप नेटवर्क स्थापित हो. Odysse सीईओ ने अपनी उम्मीद जाहिर करते हुए बताया कि इस पहल से हमारी बिक्री में कम से कम 300% की वृद्धि होगी.

(Article : Shakti Nath Jha)

Electric Vehicles