/financial-express-hindi/media/post_banners/Eoieh1vs9ce33XTyOftT.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/1oYTus4tS3uT4WNoBukl.jpg)
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों पर जून में 55000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसमें कैश बेनिफिट, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस शामिल है. ये फायदे डीलर्स की ओर से दिए जा रहे हैं. सबसे ज्यादा फायदा डिजायर पर है. मारुति सुजुकी के डीलर्स डिजायर के प्री फेसलिफ्ट मॉडल पर 55000 रुपये तक की छूट दे रहे हैं. कोविड19 फ्रंटलाइन वॉरियर के लिए अतिरिक्त फायदे हैं.
डिजायर के अलावा Maruti Suzuki की कुछ अन्य कारों को भी सस्ते में खरीदा जा सकता है. S-Presso पर डीलर्स 48000 रुपये तक के फायदे दे रहे हैं. इसमें 20000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 8000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट है. Maruti Alto पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है. कॉरपोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
Baleno, Ignis पर 45000 तक का फायदा
Maruti Suzuki Celerio पर कॉरपोरेट डिस्काउंट के अलावा 25000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट मिल रहा है. Baleno और Ignis पर 15000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और इतना ही कॉरपोरेट डिस्काउंट है. Ciaz के चुनिंदा वेरिएंट्स पर 10000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20000 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. याद रहे कि अलग-अलग डीलर के मामले में डिस्काउंट व फायदे का अमाउंट अलग-अलग हो सकता है. अधिक जानकारी निकटतम मारुति सुजुकी डीलरशिप से ली जा सकती है.
मई में प्रॉडक्शन 98% गिरा
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) का मई माह में प्रॉडक्शन 97.54 फीसदी कम रहा है. कंपनी ने पिछले माह केवल 3714 यूनिट का उत्पादन किया. इसकी वजह कोविड19 महामारी है. मई 2020 में मारुति सुजुकी ने 3652 यात्री वाहनों का उत्पादन किया, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 97.53 फीसदी ज्यादा यानी 148095 यूनिट का था. इस बारे में डिटेल में पढ़ें...