/financial-express-hindi/media/post_banners/SutPQShCq9krUYb6V9pQ.jpg)
Okaya EV Cashback Offer: आकोया स्कूटर के खरीद पर ग्राहकों के पास 5000 रुपये तक कैशबैक जीतने का मौका है.
Okaya EV Announces Discount Offers: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली दिल्ली की कंपनी ओकाया ईवी (Okaya EV) ने स्कूटर पर 5000 रुपये तक ऑफर या फ्री में थाईलैंड घूमने का मौका दिया है. ओकाया ईवी ने अपने संभावित ग्राहकों के लिए 'ओकाया कार्निवल' के तहत एक्साइटिंग ऑफर का एलान किया है. कंपनी के मुताबिक कार्निवाल के दौरान ओकाया के किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर ग्राहकों को बेहद अट्रैक्टिव प्राइज जीतने का मौका है. जिसमें नए स्कूटर पर 5,000 रुपये तक कैशबैक या एक शख्स के लिए 3-रात और 4-दिन की थाईलैंड ट्रिप भी शामिल है. ग्राहकों के पास ओकाया ईवी के इस खास ऑफर का फायदा उठाने की अंतिम तारीख 31 मार्च, 2023 है.
Okaya Faast F4: कीमत और ई-स्कूटर में ये है खूबियां
ओकाया ईवी के Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.14 लाख रुपये है. इसमें 4.4 kWh बैंटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर ये स्कूटर 140 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. ओकाया का यह ई-स्कूटर की-लेस एंट्री (keyless entry), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (digital instrument cluster), रिवर्स असिस्ट (reverse assist) और पार्क असिस्ट (park assist) जैसे तमाम खास फीचर से लैस है.
Okaya Faast F3: कीमत और खासियत
ओकाया ईवी के Faast F3 ई- स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है. इसमें LFP आधारित 3.53 kWh डुअल बैटरी लगी है. बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए स्विचेबल टेक्नोलॉजी (switchable technology) का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर Okaya Faast F3 ईवी 125 किलोमीटर का रेंज देगा.
Okaya Faast F2F: कीमत और रेंज
ओकाया ने हाल ही में अपना लेटेस्ट Faast F2F इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में पेश किया. नए स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 83,999 रुपये है. इसमें भी LFP आधारित 2.2 kWh की बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर Okaya Faast F2F ईवी 80 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम होगा.
NFO: सिर्फ 5000 रु निवेश से पा सकते हैं बेहतर रिटर्न, इस म्यूचुअल फंड स्कीम की क्या है खासियत
Faast सीरीज़ के अलावा ओकाया के प्रोडक्ट पोर्टफोलिओ में ClassIQ+ ई-स्कूटर भी है. इस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 74,500 रुपये है. कंपनी का दावा है कि यह ईवी फुल चार्ज पर 70 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है. ओकाया के पास Freedum और Faast F2B मॉडल का ई-स्कूटर भी उपलब्ध है. इन दोनों ईवी की एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 74,900 रुपये और 89,999 रुपये है.