/financial-express-hindi/media/post_banners/ES8oo1b0a7yTeYkvj7Nq.jpg)
Okaya Moto Faast: ओकाया मोटोफास्ट ई-स्कूटर कुल पांच कलर विकल्प- रेड, सियान, ग्रे, ब्लैक और व्हाइट में आएगा. (Photo: OKaya EV Web)
Okaya Moto Faast eScooter to launch on 17 October: ओकाया ईवी (Okaya EV) बाजार में नया ई-स्कूटर पेश करने के लिए तैयार है. दिल्ली की कंपनी ने अपने इस अपकमिंग ई-स्कूटर को ओकाया मोटो फॉस्ट (Okaya Moto Faast) नाम दिया है. 17 अक्टूबर को ओकाया का ये नया ई-स्कूटर लॉन्च होगा. ओकाया मोटो फास्ट का मुकाबला भारतीय बाजार में अपने सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाले ओला S1 प्रो, एथर 450X, टीवीएस iQube जैसे स्कूटर से होगा.
Okaya Moto Faast: अपकमिंग ई-स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग है जारी
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओकाया के ओकाया फास्ट, ओकाया फ्रीडम, ओकाया फास्ट एफ2बी, ओकाया एफ2एफ जैसे पॉपुलर ई-स्कूटर भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं. लॉन्च से पहले ओकाया मोटोफास्ट के लिए बुकिंग जारी है. फेस्टिव सीजन में खरीदार ओकाया ईवी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन प्री-बुकिंग कर सकते हैं. कीमत की बात करें तो अपकमिंग ओकाया मोटोफास्ट ई-स्कूटर की कीमत 1.50 लाख रुपये के आसपास होगी.
Okaya Moto Faast: रेंज, कलर वेरिएंट समेत हर डिटेल
ओकाया मोटोफास्ट में LFP आधारित बैटरी लगी होगी. ओकाया ईवी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ओकाया मोटोफास्ट ई-स्कूटर फुल चार्ज पर 120 से 135 किलोमीटर चलेगा. इसे 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकेगा. इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले और डिस्क मिलेंगे. नई स्कूटर में एलॉय व्हील लगें होंगे. ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो डिस्क ब्रेक सपोर्ट होगा. ओकाया मोटोफास्ट ई-स्कूटर कुल पांच कलर विकल्प- रेड, सियान, ग्रे, ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध होगा. ओकाया ईवी की ओर से नए स्कूटर के मिलने वाले मोटर और उसके ऑउटपुट का खुलासा नहीं किया गया है. और न ही आधिकारिक रूप से ई-स्कूटर की कीमत का भी खुलासा नहीं किया है. लॉन्च के बाद सभी जरूरी जानकारियां आने वाले दिनों में आप सभी से साझा की जाएगी.