/financial-express-hindi/media/post_banners/j6cMV6aybMcCbkDJztTb.jpg)
Ola Electric EV: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने 10 महीने में 1 लाख स्कूटर के प्रोडक्शन की उपलब्धि हासिल करने का दावा किया है. कंपनी ने बताया है कि उसका एक लाखवां ई-स्कूटर तमिलनाडु के कृष्णागिरी की फ्यूचरफैक्ट्री (Futurefactory) में बनाया गया. ओला इलेक्ट्रिक की इस फैक्ट्री में सिर्फ महिला कर्मचारी काम करती है. ओला इलेक्ट्रिक ने नवंबर 2021 के अंत में बड़े पैमाने पर ई-स्कूटर के प्रोडक्शन के शुरूआत की थी, जिसके बाद 10 महीने में ही 1 लाख ई-स्कूटर के प्रोडक्शन का माइलस्टोन हासिल कर लिया. फिलहाल कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में S1 Air, S1 और S1 Pro मॉडल के इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं.
प्रोडक्शन में और आएगी तेजी- ओला इलेक्ट्रिक सीईओ
बड़ी संख्या में ईवी स्कूटर तैयार किए जाने को लेकर ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने कहा कि देश के इलेक्ट्रिफिकेशन की दिशा में अपनी यात्रा शुरू करने के बाद से, कंपनी ने ग्राहकों को पेट्रोल फ्यूल से चलने वाले स्कूटर की तुलना में एक बेहद खास प्रोडक्ट की पेशकश की है. ओला के इस प्रोडक्ट की बदौलत ग्राहकों को बेहतरीन एक्सपीरियंस मिला है. हालिया रिकार्ड को कंपनी की शुरुआत बताई. उन्होंने कहा कि कंपनी 1 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर को इससे भी कम समय में तैयार करेगी. ईवी में तेजी से बदलाव हो रहा है. देश पहले की अपेक्षा अब ‘मिशन इलेक्ट्रिक’ को जमीन पर उतारने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है.
2022 Toyota Glanza CNG की बुकिंग शुरू, जल्द होगी लॉन्च, चेक डिटेल
अक्टूबर 2022 में बिके सबसे अधिक ओला के ई-स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक ने अक्टूबर 2022 में पूरे देशभर में 20000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे थे. ये आंकड़ा सभी ईवी बनाने वाली कंपनियों में सबसे अधिक है. महीने-दर-महीने की बिक्री के आधार पर ये ओला के स्कूटर की सेलिंग में अक्टूबर महीने में 60 फीसदी की वृद्धि हुई थी. कंपनी ने हाल ही में देश में अपनी S1 Air मॉडल की इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की थी. इस मॉडल की स्कूटर ओला इलेक्ट्रिक की लाइन-अप S1 और S1 Pro में सबसे नीचे S1 Air मॉडल है. बावजूद इसके ये मॉडल सबसे किफायती है. S1 Air मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 84999 रुपये है. इसमें 2.5 kWh लिथियम ऑयन बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि Ola S1 Air मॉडल के ईवी की रेंज 101 किलो मीटर प्रति चार्ज है.
(Article : Shakti Nath Jha)