scorecardresearch

Festive Offer: ओला ई-स्कूटर पर मिल रहा फेस्टिव ऑफर, 24 अक्टूबर तक भारी बचत का मौका

Bharat EV Fest के तहत चल रहे फेस्टिव ऑफर के अंतर्गत इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 24,500 रुपये तक बचत करने का मौका है.

Bharat EV Fest के तहत चल रहे फेस्टिव ऑफर के अंतर्गत इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 24,500 रुपये तक बचत करने का मौका है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Ola Electric offer | Bharat EV Fest

Ola Electric Discount: ‘72 ऑवर्स इलेक्ट्रिक रश’ स्कीम की शुरूआत 22 अक्टूबर से हुई है और यह 24 अक्टूबर तक चलेगी. इस खास स्कीम के तहत फेस्टिव डिस्काउंट के अलावा 2,000 रुपये की बचत अलग से कर सकेंगे. (Financial Express Photo)

Ola Electric announces 72 hours Electric Rush offer: फेस्टिव सीजन में सस्ते में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मौका है. ओला इलेक्ट्रिक ई-स्कूटर की खरीद पर अपने ग्राहकों को अतिरिक्त छूट की पेशकश कर रही है. इसके लिए दशहरा के मौके पर इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने '72 ऑवर्स इलेक्ट्रिक रश'(72 hours Electric Rush) स्कीम का एलान किया है. यह स्कीम सिर्फ 72 घंटे के लिए है.

‘72 ऑवर्स इलेक्ट्रिक रश’ स्कीम की शुरूआत 22 अक्टूबर से हुई है और यह 24 अक्टूबर तक चलेगी. इस खास स्कीम के तहत फेस्टिव डिस्काउंट के अलावा 2,000 रुपये की बचत अलग से कर सकेंगे. बता दें कि भारत ईवी फेस्ट के तहत चल रहे फेस्टिव ऑफर के अंतर्गत इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 24,500 रुपये तक बचत करने का मौका है. इस डिस्काउंट ऑफर्स के तहत ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं.

Advertisment

Also Read: Dussehra 2023: क्यों मनाया जाता है दशहरा या विजयदशमी? जानिए इसका इतिहास और महत्व

ऐसे कर सकते हैं 24,500 रुपये तक की बचत

फेस्टिव सीजन की शुरूआत के साथ ओला इलेक्ट्रिक ने 16 अक्टूबर को भारत ईवी फेस्ट (Bharat EV Fest) का एलान किया. इस दौरान कंपनी ने कहा कि भारत ईवी फेस्ट के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 24,500 रुपये तक की बचत करने मौका है. जिसमें ईवी की बैटरी पर 5 साल की वारंटी (7,000 रुपये तक), एक्सचेंज बोनस (10,000 रुपये तक), और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसी आकर्षक फाइनेंसिंग स्कीम्स और पार्टनर बैंकों से 7,500 रुपये तक की छूट शामिल है. इसके अलावा, त्योहारी अवधि के दौरान ओला स्कूटर की टेस्ट-राइडिंग करने वाले ग्राहकों को अन्य शानदार प्राइज के बीच हर दिन एक एस 1 एक्स + जीतने का मौका मिल सकता है.

स्पेशल डील के जरिए कंपनी अपने ग्राहकों को नए Ola S1X+ स्कूटर की खरीद पर 5,000 रुपये की डिस्काउंट भी दे रहा है. साथ ही इसकी बैटरी पर 5 साल की एक्सटेडेंड वारंटी मिलेगा. फेस्टिव बेनिफिट और दशहरा ऑफर के अलावा ओला इलेक्ट्रिक अपने मौजूदा लाइनअप- S1 Pro, S1 Air, and S1 X+ में शामिल सभी ई-स्कूटर्स की बैटरी पर अलग से फ्री में '5 साल की वारंटी भी दे रही है.

ओला इलेक्ट्रिक अपने लगभग 1,000 एक्सपीरियंस सेंटरों में एक्सचेंज प्रोग्राम भी प्रदान कर रहा है, जिसमें ग्राहक अब अपने पुराने पेट्रोल टू-व्हीलर को एक्सचेंज कर सकते हैं और किसी भी ओला स्कूटर (एस 1 प्रो, एस 1 एयर और एस 1 एक्स +) की खरीद पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: OnePlus Open vs Galaxy Z Fold 5: सैमसंग या वनप्लस, किसका फोल्डेबल फोन है बेहतर? डिस्प्ले, कैमरा, परफार्मेंस समेत ये फीचर देखकर करें फैसला

बाजार में इतने कीमत में उपलब्ध है ई-स्कूटर

ओला S1 Pro (सेकेंड जनरेशन) ई-स्कूटर का दाम 1.47,499 रुपये है और पिछले हफ्ते 100 से अधिक शहरों में डिलीवरी शुरू हो गई है. वहीं ओला S1 Air भारतीय बाजार में 1,19,999 रुपये में उपलब्ध है. ओला इलेक्ट्रिक ने S1X ई-स्कूटर के तीन वेरिएंट- S1 X+, S1 X (2kWh), and S1 X (3kWh) को 1.10 लाख रुपये के शुरूआती कीमत में भी पेश किया है. S1 X (3kWh) और S1X(2kWh) के लिए प्री-रिजर्वेशन विंडो अब 999 रुपये में खुली है, जिसकी शुरुआती कीमत क्रमशः 99,999 रुपये और 89,999 रुपये है.

Ola Electric Scooter