scorecardresearch

Ola Electric Car 15 अगस्त को हो सकती है लॉन्च, सिंगल चार्ज में 500 किमी तक चलने की चर्चा

Ola First Electric Car: ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ ने गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले इलेक्ट्रिक कार का एक टीजर पेश किया था और अब 15 अगस्त को इसे लॉन्च करने की तैयारी हो रही है.

Ola First Electric Car: ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ ने गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले इलेक्ट्रिक कार का एक टीजर पेश किया था और अब 15 अगस्त को इसे लॉन्च करने की तैयारी हो रही है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Ola electric car could launch on August 15 hints CEO Bhavish Aggarwal

Ola First Electric Car: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी ओला इलेक्ट्रिक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ला सकती है.

Ola First Electric Car: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ला सकती है. कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर इसके संकेत दिए हैं कि अगला प्रोडक्ट कार होगा. इसका ऐलान 15 अगस्त को दोपहर दो बजे होगा. कंपनी के सीईओ अग्रवाल ने ट्वीट में लिखा है, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त, 15 अगस्त को दोपहर दो बजे मिलते हैं. इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी है जिसमें एक लाल कार साइड से दिख रही है.

Advertisment


यह ट्वीट उन्होंने एक दिन पहले किया था और आज एक वीडियो फिर उन्होंने ट्वीट किया है जिसका कैप्शन लिखा है, क्रांति के पहिए.

,

जनवरी में पेश किया था एक टीजर

अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले इलेक्ट्रिक कार का एक टीजर पेश किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि यह भविष्य की गाड़ी है जो किसी छोटे हैचबैक कार के समान होगी. ओला के पहले इलेक्ट्रिक कार की डिजाइन को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह सिंगल चार्ज में 500 किमी तक जा सकती है लेकिन अभी इसे लेकर कुछ तय नहीं हैं. हालांकि अग्रवाल ने पहले खुलासा किया था कि ओला इलेक्ट्रिक देश में स्पोर्टिएस्ट कार बना रही है.

चिप सप्लाई में सुधार से बढ़ी पैसेंजर वेहिकल्स की थोक बिक्री, लेकिन ऊंचे रेपो रेट का रिकवरी पर पड़ सकता है असर

ईवी मार्केट में इन कंपनियों से होगी भिड़ंत

आने वाला दौर इलेक्ट्रिक गाड़ियों का माना जा रहा है. अगर ओला इलेक्ट्रिक इस 15 अगस्त को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का ऐलान करती है तो मार्केट में आने पर इसकी भिडंत टाटा मोटर्स के नेक्सन और टिगोर के इलेक्ट्रिक वर्जन से हो सकती है. इसके अलावा भारतीय ईवी मार्केट में एमजी और हुंडई की भी कारें मौजूद हैं. वोल्वो, किया मोटर्स भी ईवी कारों की संख्या बढ़ाने वाली है. हुंडई अपनी हुंडई सिटी को हाइब्रिड ईवी में लाने की योजना बना रही है.

अगले साल से नहीं बिकेगा जॉनसन एंड जॉनसन का बेबी पाउडर, अमेरिकी-कनाडा में कैंसर के चलते पहले ही बिक्री बंद

Ola Ola Electric