/financial-express-hindi/media/post_banners/TBlC8HwMKAuw3zuA4Zxf.jpeg)
OLA Electric Live: कार की इस तस्वीर को ओला की नई ई-कार की झलक माना जा रहा है.
Ola Electric Car Live Launch Updates: ओला इलेक्ट्रिक की तरफ से आज देश की आजादी की 75वीं सालगिरह पर दोपहर 2 बजे एक बड़ा एलान किए जाने के आसार हैं. इसके संकेत खुद कंपनी के सीईओ और संस्थापक भाविश अग्रवाल ट्विटर पर दे चुके हैं. भाविश ने पिछले कुछ दिनों में ट्विटर पर ऐसे कई टीज़र फोटो और वीडियो जारी किए हैं, जिनसे इन चर्चाओं को हवा मिली है. खास तौर पर उन्होंने हाल ही में जो टीज़र वीडियो जारी किया, उसे तो ओला की ई-कार की झलक ही माना जा रहा है .
भाविश अग्रवाल ने अब तक जो संकेत दिए हैं, उनके मुताबिक उनकी नई ई-कार फ्यूचरिस्टिक लुक-डिजाइन वाली होगी. कार का साइज छोटी हैचबैक जितना होने की उम्मीद की जा रही है. अग्रवाल पहले ये दावा भी कर चुके हैं कि उनकी कंपनी भारत की सबसे स्पोर्टी कार बनाने जा रही है. ओला इलेक्ट्रिक के बाजार में EV स्कूटर पहले से मौजूद हैं. हालांकि उनकी सेफ्टी पर कुछ सवाल भी उठे हैं.
फिलहाल कार प्रेमी लोगों, खासकर EV में दिलचस्पी रखने वालों को आज दोपहर 2 बजे ओला की तरफ से होने वाले एलान का बेसब्री से इंतजार है. इस बारें में हर ताजा जानकारी आप इस लाइव ब्लॉग पर देख सकते हैं. इतना ही नहीं, ओला इलेक्ट्रिक इवेंट (Ola Electric event) की लाइव स्ट्रीम भी आपको यहां देखने को मिल जाएगी.
- 16:53 (IST) 15 Aug 2022ओला ने किया नए Ola S1 स्कूटर का किया एलान
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कंपनी के नए Ola S1 स्कूटर का एलान कर दिया है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर फुल चार्ज होने पर 141 किलोमीटर का सफर तय कर पाएगा.
- 14:38 (IST) 15 Aug 2022सिर्फ 499 रुपये में होगी Ola S-1 की बुकिंग
भाविश अग्रवाल ने बताया कि नए Ola S-1 की बुकिंग आज से ही शुरू हो रही है. इसे खास इंट्रोडक्टरी प्राइस पर बुक कराने के लिए सिर्फ 499 रुपये देने होंगे. नए ई-स्कूटर की डिलीवरी 7 सितंबर से शुरू होगी और यह चार कलर ऑप्शन में मिलेगा.
- 14:37 (IST) 15 Aug 2022सिर्फ 499 रुपये में होगी Ola S-1 की बुकिंग
भाविश अग्रवाल ने बताया कि नए Ola S-1 की बुकिंग आज से ही शुरू हो रही है. इसे खास इंट्रोडक्टरी प्राइस पर बुक कराने के लिए सिर्फ 499 रुपये देने होंगे. नए ई-स्कूटर की डिलीवरी 7 सितंबर से शुरू होगी.
- 14:36 (IST) 15 Aug 2022Ola S-1 की लॉन्च प्राइस 99,999 रुपये से शुरू
ओला के नए S-1 स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये से शुरू होगी. भाविश अग्रवाल ने कहा कि यह इंट्रोडक्टरी प्राइस है, जो कुछ दिनों के लिए ही लागू होगी.
- 14:36 (IST) 15 Aug 2022ओला ने किया नए Ola S1 स्कूटर का किया एलान
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कंपनी के नए Ola S1 स्कूटर का एलान कर दिया है.
- 14:35 (IST) 15 Aug 2022ओला ई-कार सिंगल चार्ज में 500 किमी चलेगी-भाविश
भाविश अग्रवाल ने दावा किया कि उनकी इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 500 किमी से भी ज्यादा चलेगी.
- 14:34 (IST) 15 Aug 20222024 में लॉन्च होगी ओला की इलेक्ट्रिक कार
भाविश अग्रवाल ने ओला की इलेक्ट्रिक कार की खूबियों के बारे में बताने के बाद उसके वीडियो की एक और झलक भी दिखाई. लेकिन कार के जल्द लॉन्च होने की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए उन्होंने यह एलान भी कर दिया कि उनकी ई-कार 2024 में लॉन्च करने की योजना है.
- 14:32 (IST) 15 Aug 2022की-लेस, हैंडल-लेस कार बना रहे हैं - भाविश अग्रवाल
ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि उनकी कार सिर्फ की-लेस नहीं बल्कि हैंडल-लेस भी होगी. इसके साथ ही इसमें असिस्टेड ड्राइविंग की खूबी भी मिलेगी.
- 14:31 (IST) 15 Aug 2022ओला की ई-कार में ऑल ग्लास रूफ होगा - भाविश
भाविश अग्रवाल ने बताया कि ओला की ई-कार में ऑल ग्लास रूफ होगा, जो इसके एयरो-डायनैमिक्स को बेहतर बनाएगा.
- 14:30 (IST) 15 Aug 2022भारत की सबसे तेज चलने वाली कार बना रहे हैं - भाविश
भाविश अग्रवाल ने दावा किया कि ओला की ई-कार भारत की सबसे तेज चलने वाली कार होगी, जो 0 से 100 किमी की रफ्तार महज 4 सेकेंड में हासिल कर लेगी.
- 14:24 (IST) 15 Aug 2022ओला ने फिर दिखाई नई कार की झलक
ओला ने फिर दिखाई नई कार की झलक.
- 14:23 (IST) 15 Aug 2022ओला ई-कार सिंगल चार्ज में 500 किमी चलेगी-भाविश
भाविश अग्रवाल ने दावा किया कि उनकी इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 500 किमी से भी ज्यादा चलेगी.
- 14:23 (IST) 15 Aug 2022हमारी कार देश की सबसे तेज कार होगी- भाविश
हमारी कार देश की सबसे तेज कार होगी- भाविश अग्रवाल
- 14:18 (IST) 15 Aug 2022सिर्फ 499 रुपये में होगी Ola S-1 की बुकिंग
भाविश अग्रवाल ने बताया कि नए Ola S-1 की बुकिंग आज से ही शुरू हो रही है. इसे खास इंट्रोडक्टरी प्राइस पर बुक कराने के लिए सिर्फ 499 रुपये देने होंगे. नए ई-स्कूटर की डिलीवरी 7 सितंबर से शुरू होगी और यह चार कलर ऑप्शन में मिलेगा.
- 14:16 (IST) 15 Aug 2022Ola S-1 की लॉन्च प्राइस 99,999 रुपये से शुरू
ओला के नए S-1 स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये से शुरू होगी. भाविश अग्रवाल ने कहा कि यह इंट्रोडक्टरी प्राइस है, जो कुछ दिनों के लिए ही लागू होगी.
- 14:15 (IST) 15 Aug 2022ओला ने किया नए Ola S1 स्कूटर का किया एलान
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कंपनी के नए Ola S1 स्कूटर का एलान कर दिया है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर फुल चार्ज होने पर 141 किलोमीटर का सफर तय कर पाएगा.
- 14:02 (IST) 15 Aug 2022ओला इलेक्ट्रिक का इवेंट शुरू
दोपहर 2 बजने के साथ ही ओला इलेक्ट्रिक का वह इवेंट शुरू हो गया है, जिसमें कंपनी की तरफ से पहली बार इलेक्ट्रिक कार का एलान किए जाने की चर्चा है.
- 13:18 (IST) 15 Aug 2022कार के साथ ही नए EV स्कूटर, बैटरी का एलान भी संभव
चर्चा यह भी है कि ओला इलेक्ट्रिक अपनी नई कार के साथ ही साथ आज एक नए EV स्कूटर और नई बैटरी के बारे में भी एलान कर सकती है.
- 13:16 (IST) 15 Aug 2022सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर चलेगी ओला की ई-कार?
ओला की इलेक्ट्रिक कार के बारे में अब तक बहुत से कयास भी लगाए गए हैं. सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें भी आई हैं कि ओला की इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी. अगर ऐसा होता है तो यह भारतीय ई-कार प्रेमियों के लिए आकर्षण की बड़ी वजह बन सकती है. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप ये स्टोरी देख सकते हैं :
Ola Electric Car : सिंगल चार्ज में 500 किमी तक चलने की चर्चा
- 13:09 (IST) 15 Aug 2022भारत की सबसे स्पोर्टी कार बनाने का भाविश का दावा
इस साल जुलाई में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के CEO भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर लिखा था. "हम भारत में निर्मित होने वाली अब तक की सबसे स्पोर्टी कार (Sportiest car built in India) बनाने जा रहे हैं." हालांकि स्पोर्टी कार की कोई एक परिभाषा नहीं हो सकती, लेकिन इससे इतना संकेत तो जरूर मिलता है कि ओला जो कार बना रही है, वो देश में मौजूद बाकी ई-कारों के मुकाबले ज्यादा स्टाइलिश और तेज-तर्रार अंदाज़ वाली सकती है. वैसे भी ई-कार स्टार्ट करने के साथ ही फौरन पीक टॉर्क जेनरेट करती हैं, इसलिए वे चलाने वाले ज्यादा स्पोर्टी तो महसूस हो ही सकती हैं.
- 13:01 (IST) 15 Aug 2022भाविश अग्रवाल के ट्वीट ने बढ़ाई लोगों की दिलचस्पी
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ और संस्थापक भाविश अग्रवाल ट्विटर पर कई ऐसे टीज़र फोटो और वीडियो जारी किए हैं, जिनसे इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किए जाने की चर्चा तेज हुई है. भाविश अग्रवाल के इन ट्वीट्स ने ओला की ई-कार में लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ा दी है.
- 12:59 (IST) 15 Aug 2022ओला इलेक्ट्रिक आज करेगी बड़ा एलान
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) की तरफ से आज एक महत्वपूर्ण एलान किए जाने के आसार हैं. कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल देश के स्वतंत्रता दिवस पर दोपहर 2 बजे महत्वपूर्ण घोषणा करने की बात कह चुके हैं. चर्चा यही है कि कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा सकती है.