/financial-express-hindi/media/post_banners/MoSShU6eX9InlXpcdZkl.webp)
बेंगलुरू स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का एक और टीज़र वीडियो जारी किया है.
Ola Electric Car: बेंगलुरू स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का एक और टीज़र वीडियो जारी किया है. पहले टीज़र में कंपनी ने इस कार के एक्सटीरियर डिज़ाइन की जानकारी दी थी. अब नए वीडियो में ओला इलेक्ट्रिक ने इसके इंटीरियर डिज़ाइन की झलक दिखाई है. ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार 2024 में भारत में लॉन्च होने वाली है. कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 500 किमी प्रति चार्ज से अधिक की दूरी तय कर सकेगी.
Ola Electric Car: डिजाइन और फीचर्स
Ola ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के पहले टीज़र से संकेत दिया कि कंपनी कूप जैसी रूफलाइन वाली सेडान पर काम कर रही है. लेकिन, ताजा वीडियो में क्रॉसओवर बॉडी स्टाइल दिखाया गया है. सामने की तरफ, इसमें एक एलईडी लाइट बार है जिसमें ओला का लोगो है. इसमें अंदर की तरफ, बैकलिट स्विच के साथ हेक्सागोन के आकार का स्टीयरिंग व्हील देखा जा सकता है.
This one’s going to be a dream on 4 wheels! We know you’re as excited for it as we are. Give us #EndICEage in the comments! pic.twitter.com/g1kgk9ONrt
— Ola Electric (@OlaElectric) October 23, 2022
टीज़र में डैशबोर्ड पूरी तरह से दिखाई नहीं दे रहा है, यह आयताकार एसी वेंट, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक साफ डिजाइन को स्पोर्ट करने की संभावना है. ओला के ई-स्कूटर की तरह, यह इलेक्ट्रिक कार ओला की मूव ओएस टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित होगी और इसमें ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी मिलने की उम्मीद है.
Ola Electric Car: स्पेसिफिकेशन
/financial-express-hindi/media/post_attachments/2fubAkGpMTxOgXKI2cy8.webp)
ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने पहले अपनी आगामी इलेक्ट्रिक कार के बारे में कुछ बड़े दावे किए हैं. उनके अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक कार का ड्रैग कोएफिशिएंट 0.21Cd होगा. इसके अलावा, यह एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से अधिक की रेंज पेश करेगी और 4 सेकंड के भीतर 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
Ola Electric Car: लॉन्च डेट और प्राइस
/financial-express-hindi/media/post_attachments/YjmL9wZ2HVXVUNs2ELS1.webp)
Ola की पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में 2024 में लॉन्च की जाएगी. इसकी कीमत 25,000 अमेरिकी डॉलर से कम होगी. ओला इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद की जा सकती है. इस कार का मुकाबला टाटा मोटर्स, एमजी मोटर, हुंडई, महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारों से होगा.
(Article: Shakti Nath Jha)