scorecardresearch

Ola Electric Car: कैसा होगा ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर? कंपनी ने टीज़र वीडियो के ज़रिए किया खुलासा, चेक डिटेल

Ola Electric Car: ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार 2024 में भारत में लॉन्च होने वाली है. कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 500 किमी प्रति चार्ज से अधिक की दूरी तय कर सकेगी.

Ola Electric Car: ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार 2024 में भारत में लॉन्च होने वाली है. कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 500 किमी प्रति चार्ज से अधिक की दूरी तय कर सकेगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Ola Electric Car

बेंगलुरू स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का एक और टीज़र वीडियो जारी किया है.

Ola Electric Car: बेंगलुरू स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का एक और टीज़र वीडियो जारी किया है. पहले टीज़र में कंपनी ने इस कार के एक्सटीरियर डिज़ाइन की जानकारी दी थी. अब नए वीडियो में ओला इलेक्ट्रिक ने इसके इंटीरियर डिज़ाइन की झलक दिखाई है. ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार 2024 में भारत में लॉन्च होने वाली है. कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 500 किमी प्रति चार्ज से अधिक की दूरी तय कर सकेगी.

मल्लिकार्जुन खड़गे आज संभालेंगे कांग्रेस की कमान, 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का शख्स होगा अध्यक्ष

Ola Electric Car: डिजाइन और फीचर्स

Advertisment

Ola ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के पहले टीज़र से संकेत दिया कि कंपनी कूप जैसी रूफलाइन वाली सेडान पर काम कर रही है. लेकिन, ताजा वीडियो में क्रॉसओवर बॉडी स्टाइल दिखाया गया है. सामने की तरफ, इसमें एक एलईडी लाइट बार है जिसमें ओला का लोगो है. इसमें अंदर की तरफ, बैकलिट स्विच के साथ हेक्सागोन के आकार का स्टीयरिंग व्हील देखा जा सकता है.

टीज़र में डैशबोर्ड पूरी तरह से दिखाई नहीं दे रहा है, यह आयताकार एसी वेंट, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक साफ डिजाइन को स्पोर्ट करने की संभावना है. ओला के ई-स्कूटर की तरह, यह इलेक्ट्रिक कार ओला की मूव ओएस टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित होगी और इसमें ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी मिलने की उम्मीद है.

Ola Electric Car: स्पेसिफिकेशन

publive-image

ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने पहले अपनी आगामी इलेक्ट्रिक कार के बारे में कुछ बड़े दावे किए हैं. उनके अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक कार का ड्रैग कोएफिशिएंट 0.21Cd होगा. इसके अलावा, यह एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से अधिक की रेंज पेश करेगी और 4 सेकंड के भीतर 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

Ola S1 Air vs S1 vs S1 Pro electric scooters : ओला के तीन ई-स्कूटर्स में क्या है अंतर? किसकी कितनी कीमत और क्या है खूबी? चेक करें सभी डिटेल

Ola Electric Car: लॉन्च डेट और प्राइस

publive-image

Ola की पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में 2024 में लॉन्च की जाएगी. इसकी कीमत 25,000 अमेरिकी डॉलर से कम होगी. ओला इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद की जा सकती है. इस कार का मुकाबला टाटा मोटर्स, एमजी मोटर, हुंडई, महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारों से होगा.

(Article: Shakti Nath Jha)

Ola Ola Electric Electric Vehicles