scorecardresearch

Ola Electric Scooter: आग लगने की घटनाओं के बीच ओला का बड़ा फैसला, वापस मंगाए 1,441 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola का कहना है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वह इस खेप के 1,441 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बाजार से वापस ले रही है और वह इन स्कूटरों की जांच करेगी.

Ola का कहना है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वह इस खेप के 1,441 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बाजार से वापस ले रही है और वह इन स्कूटरों की जांच करेगी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Ola Electric

ओला इलेक्ट्रिक ने आग लगने की घटनाओं के चलते अपने 1,441 स्कूटरों को बाजार से वापस लेने का फैसला किया है.

Ola Electric Scooter: ओला ने आग लगने की घटनाओं के चलते अपने 1,441 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बाजार से वापस लेने का फैसला किया है. हाल ही में, ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की कई घटनाएं देखने को मिली हैं, जिसकी वजह से कंपनी ने यह कदम उठाया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह पुणे में 26 मार्च को इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में आग लगने की घटना की जांच कर रही है. शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह इस तरह का एकमात्र मामला है. हालांकि, कंपनी का कहना है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वह इस खेप के 1,441 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बाजार से वापस ले रही है और वह इन स्कूटरों की जांच करेगी.

FPI ने अप्रैल में शेयर बाजारों से निकाले 12,286 करोड़, एक्सपर्ट्स से जानिए आगे कैसा रहेगा निवेशकों का रुझान

स्कूटरों की पूरी तरह से करेंगे जांच: ओला

Advertisment

ओला इलेक्ट्रिक ने कहा, ‘‘इन स्कूटरों की हमारे इंजीनियर पूरी तरह जांच करेंगे. वे बैटरी सिस्टम, थर्मल सिस्टम से लेकर सेफ्टी सिस्टम सभी की जांच करेंगे.’’ कंपनी ने दावा किया कि उसकी बैटरी सिस्टम पहले से अनुपालन वाली है और इसका एआईएस 156 के लिए टेस्ट हो चुका है. यह भारत के लिए प्रस्तावित लेटेस्ट स्टैंडर्ड है. इसके अलावा यह बैटरी यूरोपीय स्टैंडर्ड ECE 136 को भी पूरा करती है.

Covid News Updates: देश भर में कोरोना के 2593 नए केस आए सामने, पीएम मोदी ने बुधवार को बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक

इन कंपनियों ने भी वापस मंगाए अपने स्कूटर

हाल के दिनों में देश में कई जगहों पर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. इसके चलते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियां अपने वाहनों को बाजार से वापस मंगा रही हैं. ओकिनावा ऑटोटेक ने 3,000 से अधिक स्कूटरों को बाजार से वापस लिया है. प्योर ईवी ने भी बाजार से 2,000 स्कूटर वापस लिए हैं.

(इनपुट-पीटीआई)

Ola Electric Scooter Ola Electric