scorecardresearch

Ola Electric Roadster X : ओला इलेक्ट्रिक रोडस्टर एक्स बाइक की सप्लाई शुक्रवार से होगी शुरू

Ola Electric to begin Roadster X : ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के संस्थापक भविष अग्रवाल ने मंगलवार को कहा कि कंपनी इस सप्ताह के अंत में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ‘रोडस्टर एक्स’ की आपूर्ति शुरू करेगी.

Ola Electric to begin Roadster X : ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के संस्थापक भविष अग्रवाल ने मंगलवार को कहा कि कंपनी इस सप्ताह के अंत में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ‘रोडस्टर एक्स’ की आपूर्ति शुरू करेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Ola Roadster X, Roadster X+, ओला इलेक्ट्रिक रोडस्टर एक्स, Ola Electric Roadster X कीमत, रोडस्टर एक्स बाइक ऑफर, ओला इलेक्ट्रिक नई बाइक डिलीवरी, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर भारत, Roadster X 2025 लॉन्च, इलेक्ट्रिक बाइक इंडिया, ओला इलेक्ट्रिक कस्टमर ऑफर, रोडस्टर एक्स रेंज, ओला इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स, भाविश अग्रवाल बयान, इलेक्ट्रिक बाइक के वेरिएंट, ईवी बाइक ऑफर, MoveOS+ अपडेट, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल डिलीवरी, Ola Electric Roadster X, Ola Roadster X price, Roadster X electric bike offer, Ola Electric new bike delivery, Electric two-wheeler India, Roadster X 2025 launch, Electric bike India, Ola Electric customer benefits, Roadster X variants, Ola Electric bike features, Bhavish Aggarwal statement, Electric motorcycle variants, EV bike offers India, MoveOS+ software update, Electric motorcycle delivery

Ola Roadster X : रोडस्टर एक्स शृंखला के तहत ‘रोडस्टर एक्स’ मॉडल की कीमत 74,999 रुपये रखी गई है. Photograph: (ola)

Ola Electric to begin Roadster X deliveries : ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के संस्थापक भविष अग्रवाल ने मंगलवार को कहा कि कंपनी इस सप्ताह के अंत में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ‘रोडस्टर एक्स’ की आपूर्ति शुरू करेगी. इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अग्रवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में यह जानकारी दी.

अग्रवाल ने कहा कि रोडस्टर एक्स की आपूर्ति इस शुक्रवार से शुरू हो रही है. ग्राहकों को हमारी बाइक का अनुभव करते हुए देखने को लेकर उत्साहित हूं. पिछले साल अगस्त में अग्रवाल ने रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो मॉडल के साथ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खंड में कदम रखने की घोषणा की थी. 5 फरवरी को लॉन्च होने के बाद, रोडस्टर एक्स की डिलीवरी मार्च में शुरू होनी थी, जो नहीं हो पाई थी. 

Advertisment

मॉडल की कीमत?

रोडस्टर एक्स शृंखला के तहत ‘रोडस्टर एक्स’ मॉडल की कीमत 74,999 रुपये रखी गई है जबकि रोडस्टर एक्स+ 4.5 किलोवाट घंटा बैटरी वाले मॉडल की कीमत 1,04,999 रुपये और रोडस्टर एक्स+ 9.1 किलोवाट घंटा बैटरी वाले मॉडल की कीमत 1,54,999 रुपये रखी गई है.

ओला रोडस्टर : विशेषताएं

ओला इलेक्ट्रिक रोडस्टर एक्स को दो बड़े डेरिवेटिव में पेश करता है : एक्स और एक्स+. रोडस्टर एक्स तीन बैटरी विकल्पों के साथ आता है - 2.5 kWh, 3.5 kWh, और 4.5 kWh.- सभी को 9.4 bhp का उत्पादन करने वाली 7 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है. यह वैरिएंट 118 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति तक पहुंचता है और सिर्फ 3.1 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की गति प्राप्त करता है. कंपनी का दावा है कि टॉप-लेवल 4.5 kWh वेरिएंट फुल चार्ज पर 252 किमी की रेंज प्रदान करता है.

वहीं, रोडस्टर एक्स+ 4.5 kWh या बड़ी 9.1 kWh बैटरी के साथ उपलब्ध है. यह 14.75 bhp उत्पन्न करने वाली अधिक मजबूत 11 kW मोटर द्वारा संचालित है, जो 125 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति और 2.7 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की गति प्रदान करती है. 4.5 kWh संस्करण भी 252 किमी की रेंज प्रदान करता है, जबकि एडवांस 4680 भारत सेल से लैस 9.1 kWh संस्करण एक बार चार्ज करने पर 501 किमी की प्रभावशाली रेंज का दावा करता है.

Ola