scorecardresearch

Ola Electric Bike: स्वतंत्रता दिवस पर ओला इलेक्ट्रिक की पहली बाइक का होगा डेब्यू! दमदार ईवी में मिलेंगी ये खूबियां

Ola Electric First Bike: कल 15 अगस्त के दिन ओला इलेक्ट्रिक की पहली ई-बाइक लॉन्च होने वाली है. नई इलेक्ट्रिक बाइक अपने सेगमेंट में Revolt RV400, Ultraviolette F77, Oben Rorr, Komaki Ranger, Okaya Ferrato Disruptor जैसे गाड़ियों को टक्कर देगी.

Ola Electric First Bike: कल 15 अगस्त के दिन ओला इलेक्ट्रिक की पहली ई-बाइक लॉन्च होने वाली है. नई इलेक्ट्रिक बाइक अपने सेगमेंट में Revolt RV400, Ultraviolette F77, Oben Rorr, Komaki Ranger, Okaya Ferrato Disruptor जैसे गाड़ियों को टक्कर देगी.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Ola Electric Bike

Ola Bike: लॉन्च से पहले ओला इलेक्ट्रिक बाइक में मिलने वाली संभावित खूबियों के बारे में एक नजर देख लेते हैं. (Image: Ola Electric)

Ola Electric Bike: ओला इलेक्ट्रिक इस बार 15 अगस्त (Independence Day) को अपनी पहली बाइक लॉन्च कर रही है. कंपनी बीते कुछ सालों से इस दिन कुछ खास करती आ रही है. इस साल आजादी की 77वीं सालगिरह के मौके पर कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर परंपरा बरकरार रखने की तैयारी कर रही है. कल लॉन्च हो रही बाइक का अपने सेगमेंट में Revolt RV400, Ultraviolette F77, Oben Rorr, Komaki Ranger, Okaya Ferrato Disruptor जैसे गाड़ियों से मुकाबला होगा. लॉन्च से पहले ओला इलेक्ट्रिक बाइक में मिलने वाली संभावित खूबियों के बारे में एक नजर देख लेते हैं.

पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मशहूर ऑटोमोटिव डिजाइनर कृपा अनंतन (Kripa Ananthan) द्वारा डिजाइन किए गए 4 कॉन्सेप्ट मॉडल (OLA Cruiser, OLA Adventure, OLA Roadster और OLA Diamondhead) की झलक कंपनी ने पेश की थी. एक साल बाद कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक के प्रोडक्ट मॉडल से पर्दा उठाने वाली है. नई बाइक से जुड़ी तमाम खूबियों का खुलासा कंपनी कल कर सकती है. कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर डालें तो पिछले कुछ महीने से इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर हचचल चल रही है. हाल के पोस्ट की बात करें तो कंपनी तस्वीरों और शार्ट वीडियों के जरिए लगातार इलेक्ट्रिक बाइक को टीज कर रही है.

Advertisment

Also read : ICICI Prudential के 21 साल पुराने ETF का जलवा, 4 लाख लगाने वालों को बनाया करोड़पति

कल कई बड़े एलान कर सकती है ओला इलेक्ट्रिक

इस महीने 8-9 अगस्त के पोस्ट में कंपनी की ओर से बताया गया कि 15 अगस्त को आयोजित होने वाली एन्युअल कार्यक्रम में तमाम घोषणाएं की जानी है. इस दौरान अपनी इलेक्ट्रिक बाइक की खूबियों से भी कंपनी पर्दा उठा सकती है. कंपनी ने इस साल अपने एन्युअल इवेंट को ओला संकल्प (Ola Sankalp 2024) नाम दिया है. इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी 2021 में पहली बार 15 अगस्त के दिन एन्युअल कार्यक्रम आयोजित की थी. पहले कार्यक्रम में कंपनी S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया था. पिछले साल इलेक्ट्रिक बाइक के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस करने के बाद इस बार प्रोडक्ट मॉडल से पर्दा उठाने की उम्मीद है. 

ओला बाइक में मिल सकती हैं ये खूबियां

कंपनी ने अब से कुछ घंटे पहले एक नया टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें बाइक की छवि दिख रही है लेकिन कुछ साफ से नजर नहीं आ रहा. इसके पहले जारी टीजर में बाइक की DRL नजर आ रही है. इस टीजर पर ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने कहा कि था कि ये फ्यूचर की बाइक है. बीते साल शोकेस किए गए कॉन्सेप्ट मॉडल से उम्मीद है कि बाइक में 17-18 इंच के एलॉय व्हील्स मिल सकते हैं. इसके अलावा एलईडी लाइट्स और DRLs मिलेंगे.

Ola Electric Independence Day