scorecardresearch

Ola Hyper Sunday: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर डिस्काउंट और कैशबैक के साथ खरीदने का है मौका, कल 14000 रुपये तक की कर सकते हैं बचत

Ola Hyper Sunday Offers: इस ऑफर के तहत ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 Pro मॉडल की खरीद पर 14,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

Ola Hyper Sunday Offers: इस ऑफर के तहत ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 Pro मॉडल की खरीद पर 14,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Electric Scooter, EV

Ola Electric slashed its prices by up to Rs 12,000, while Ather Energy brought down its prices by Rs 8,000 through schemes.

Ola Hyper Sunday offers announced; Get up to Rs 14000 off on S1 Pro : बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स यानी ईवी (EV) बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने साल के अंत में अपने S1 और S1 Pro स्कूटर पर कई ऑफर रोल ऑउट की. जिसमें 10,000 रुपये की छूट भी शामिल है. अब कल यानी रविवार 18 दिसंबर के लिए कंपनी ने अपने सभी बिक्री केंद्रों पर 'ओला हाइपर संडे' (Ola Hyper Sunday) ऑफर का एलान किया है. इस ऑफर के तहत ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro मॉडल की खरीद पर ग्राहक 14,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे ओला हाइपर संडे ऑफर का लाभ मिलेगा.

Ola Hyper Sunday के बारे में समझें पूरी डिटेल

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro वैरिएंट पर 10,000 रुपये की छूट के अलावा कंपनी अब ग्राहकों को S1 Pro पर खरीदने पर 4,000 रुपये और ई-स्कूटर S1 खरीदने पर 2,000 रुपये का कैशबैक के रुप में एडिशनल ऑफर दे रही है. इस ऑफर का लाभ कल रविवार 18 दिसंबर 2022 को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक ग्राहक देश भर में ऑथराइज ओला के सभी एक्सपीरिएंस सेंटर से ई-स्कूटर की खरीद पर ले सकेंगे. बता दें साल के आखिरी महीने में होंडा मोटरसाइकिल कंपनी भी Honda CB300F बाइक पर 50000 रुपये की छूट दे रही है.

Advertisment

GST Council Meeting : जीएसटी काउंसिल की बैठक खत्म, वित्त मंत्री की अध्यक्षता में लिए कई अहम फैसले

Ola Electric के ई-स्कूटर की रेंज और कीमत

फिलहाल ओला इलेक्ट्रिक की प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में S1 Air, S1 और S1 Pro ई-स्कूटर है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्जिंग पर S1 Air ईवी 101 किलोमीटर, S1 ईवी 141 किलो मीटर, और S1 Pro ई-स्कूटर 181 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. कीमत की बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक की ईवी S1 Air की एक्स-शोरूम कीमत 84,999 रुपये, S1 ई-स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये और S1 Pro की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 30 हजार रुपये है.

(Article : Shakti Nath Jha)

Ola Electric Scooter Ola Electric