scorecardresearch

ओला ने लॉन्च किया S1x इलेक्ट्रिक स्कूटर, S1 pro में भी दिखेगा ज्यादा पावर और रेंज, चेक डिटेल

Ola launches S1x electric scooters:ओला इलेक्ट्रिक ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय बाजार में चार नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए.

Ola launches S1x electric scooters:ओला इलेक्ट्रिक ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय बाजार में चार नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
855139f2-d5c4-4eb1-b78f-d220c2e965d7

Ola launches S1x electric scooters: इस बार ओला एस1 प्रो को अधिक पावर और रेंज के साथ पेश किया गया है.

Ola launches S1x electric scooters: ओला इलेक्ट्रिक ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय बाजार में चार नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए. इनमें से तीन बिल्कुल नई ओला एस1एक्स सीरीज (Ola S1X series) से संबंधित हैं जबकि ओला एस1 प्रो (Second Generation) को अधिक पावर और रेंज के साथ पेश किया गया है.

Ola S1 pro: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

ओला एस1 प्रो हेडलैम्प्स को बरकरार रखता है और पांच कलर ऑप्शन में आता है. रेंज की बात करे तो इसमें 4kWh बैटरी को फुल चार्ज पर 195 किमी का रेंज मिलता है जो कि 1st Gen के 181 किमी के दावे से अधिक है. अधिकतम मोटर पावर अब 11 किलोवाट है और टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है, जबकि पुराने मॉडल की स्पीड क्रमशः 8.6 किलोवाट और 116 किमी प्रति घंटा थी. इसको 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में इसे 2.6 सेकंड का समय लगता है.

Advertisment

ब्रांड ने दावा किया है कि उसने नए S1 Pro wth Gen2 प्लेटफॉर्म पर फ्रेम, पावरट्रेन, बैटरी पैक और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम (MoveOS द्वारा संचालित) को फिर से डिजाइन किया है. स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 1280x768p से घटकर केवल 800x480p हो गया है. इसे घर पर 0 से 100 फीसदी तक चार्ज होने में 6.5 घंटे लगते हैं और इसमें चार ड्राइव मोड हैं. इसमें 34L बूट स्पेस, मजबूत ग्रैबरेल और आपके फोन की मदद से प्रॉक्सिमिटी अनलॉक है. स्कूटर में मिश्र धातु के साथ R12 टायर और डिस्क ब्रेक हैं और फ्रंट सस्पेंशन अब ट्विन टेलीस्कोपिक है.

Also Read: India’s Economy: अगले 5 साल में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा भारत, पीएम मोदी ने लाल किले से कही ये बात

Ola S1 Pro: प्राइस, बुकिंग

नई ओला एस1 प्रो दूसरी पीढ़ी 1,47,499 रुपये में उपलब्ध है और इसे आज से ओला ऐप और ओला इलेक्ट्रिक वेबसाइट के माध्यम से खरीदा जा सकता है. प्रोडक्ट उत्पाद की डिलीवरी देश में सितंबर के बीच में शुरू होगी.

Ola S1X: 3 नए मॉडल, स्पेसिफिकेशन

Ola S1X 2kWh और 3kWh बैटरी के विकल्प के साथ दो मॉडल में उपलब्ध है. बेस ओला एस1एक्स में कोई स्मार्ट कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं है और पूरी रेंज नए डुअल टोन रंग ऑप्शन्स में आते हैं.

Also Read: Vishwakarma Scheme: ओबीसी समुदाय को नई ताकत देने की तैयारी, 17 सितंबर को ‘विश्वकर्मा योजना’ होगी लॉन्च, पीएम मोदी ने लाल किले से किया एलान

Ola S1X: प्राइस, बुकिंग

Ola S1X (2kWh) की कीमत 89,999 रुपये रखी गई है जबकि Ola S1X (3kWh) की कीमत 99,999 रुपये है. टॉप Ola S1X+ वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये होगी। Ola S1X+ को आज से खरीदा जा सकता है और डिलीवरी सितंबर के अंत में शुरू होगी. Ola S1X (2kWh और 3kWh) को दिसंबर में शुरू होने वाली डिलीवरी के साथ 999 रुपये में रिजर्व किया जा सकता है. 21 अगस्त तक सभी स्कूटरों पर 10,000 रुपये की शुरुआती छूट है, जिससे ओला S1X (2kWh) के लिए शुरुआती कीमत घटकर केवल 79,999 रुपये और Ola S1X (3kWh) और Ola S1X+ के लिए क्रमशः 89,999 रुपये और 99,999 रुपये हो गई है. ओला ने दावा किया कि उसने पहले लॉन्च किए गए ओला एस1 एयर स्कूटर के लिए पहले ही 50,000+ बुकिंग हासिल कर ली है. भारत में इस स्कूटर की कीमत 1,19,999 रुपये है.

Ola S1 Pro Ola Electric Scooter