/financial-express-hindi/media/post_banners/MFoIBx3S1lmANjSQT65w.webp)
Ola Electric ने अपने कस्टमर्स को दिवाली तोहफा दिया है.
Ola Electric ने अपने कस्टमर्स को दिवाली तोहफा दिया है. कंपनी ने आखिरकार अपने लेटेस्ट बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air को लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर को भारतीय बाजार में 79,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया गया है. दिवाली के बाद इस स्कूटर की कीमत 84,999 रुपये होगी. इच्छुक ग्राहक इसे 999 रुपये देकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. Ola S1 Air कंपनी के लाइन-अप में S1 और S1 Pro से नीचे है. Ola S1 Air अब ओला इलेक्ट्रिक लाइनअप में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है. S1 Air, S1 का हल्का वर्जन है और पेट्रोल स्कूटर खरीदने वाली ग्राहकों को यह आकर्षित करेगा. नए S1 Air के डिज़ाइन की बात करें तो, स्कूटर पिछली जनरेशन के समान दिखता है, हालांकि इसमें ग्राहकों को नया डुअल-टोन बॉडी कलर विकल्प मिलता है. आइए जानते हैं इस स्कूटर में क्या खास है.
Ola S1 Air: बैटरी, रेंज और स्पीड
नए S1 Air में S1 और S1 Pro पर देखी गई अलॉय यूनिट्स के विपरीत स्टील के पहिये मिलेंगे और S1 Air में S1 और S1 Pro मॉडल पर सिंगल-साइडेड फोर्क के बजाय एक टेलीस्कोपिक फोर्क भी मिलेगा. S1 Air में डिस्क ब्रेक भी नहीं है और इसकी जगह पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं. अब बात करते हैं स्कूटर की बैटरी, रेंज और स्पीड की. नई Ola S1 Air को 4.5 किलोवाट पर रेटेड हब मोटर द्वारा संचालित किया जाएगा और इसे 2.5 किलोवाट बैटरी पैक के साथ जोड़ा जाएगा. Ola का दावा है कि S1 Air एक बार फुल चार्ज होने पर 101 किमी की दूरी तय कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है.
Ola S1 Air: फीचर्स और चार्जिंग टाइम
फीचर्स की बात करें तो S1 Air में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ 8-कोर प्रोसेसर के साथ 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 3 जीबी इनबिल्ट रैम, एक कंपैनियन ऐप, म्यूजिक प्लेबैक, नेविगेशन, वेकेशन मोड, मल्टीपल मूड और प्रोफाइल मिलेगा. S1 Air में इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड भी हैं और Ola का दावा है कि यह 0-60 से 9.3 सेकंड में स्प्रिंट कर सकता है.चार्जिंग की बात करें तो इलेक्ट्रिक स्कूटर को होम चार्जर के जरिए 4.5 घंटे में 0-100% तक चार्ज किया जा सकता है. नई S1 Air की डिलीवरी अप्रैल 2023 में शुरू होने की संभावना है. Ola S1 Air का मुकाबला हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा और एम्पीयर की के स्कूटर्स से होगा.