/financial-express-hindi/media/post_banners/kf7xYULQzvgHb4muN5sH.jpg)
Ola S1 Air vs Ather 450S: आइये जानते है ओला एस1 एयर और एथर 450एस एक दूसरे की तुलना में कैसे हैं और आपको किसपर दाव लगाना चाहिए.
Ola S1 Air vs Ather 450S: जैसे-जैसे FAME II सब्सिडी ख़त्म होती जा रही है, इलेक्ट्रिक वाहन महंगे होते जा रहे हैं. हालांकि इसको ध्यान में रखते हुए ईवी निर्माता काफी किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर रहे हैं. हाल ही में दो कंपनियों Ola और Ather ने अपनी नई ईवी S1 Air और 450S लॉन्च की हैं जो मास सेगमेंट को टारगेट करती हैं. अगर आप भी इन गाडियों में से किसी एक को खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. आइये जानते है ओला एस1 एयर (Ola S1 Air) और एथर 450एस (Ather 450S) एक दूसरे की तुलना में कैसे हैं और आपको किसपर दाव लगाना चाहिए.
Ola S1 Air vs Ather 450S: डिज़ाइन
पहली झलक में ओला एस1 एयर एस1 प्रो के जैसा ही दिखता है, हालांकि, इसे करीब से देखने पर पता चलता है कि एस1 एयर में पारंपरिक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, 12 इंच के अलॉय व्हील और एक ब्लैक-आउट हिस्सा है. हालांकि, S1 Air में S1 Pro जैसा ही हेडलाइट सेटअप मिलता है लेकिन यह S1 Pro से 13 किलोग्राम हल्का है. एथर 450S को 450X के समान डिज़ाइन लैंग्वेज मिलती है. यह 450S में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर में एक मोनोशॉक, LED हेडलाइट्स और अलॉय व्हील्स आदि से लैस होगा.
Ola S1 Air vs Ather 450S: बैटरी स्पेसिफिकेशन और रेंज
Ola S1 Air में S1 Pro के 4kWh बैटरी पैक के विपरीत 3kWh बैटरी पैक मिलता है, जबकि पीक पावर आउटपुट 4.5kW है, जो S1 Pro के 8.5kW से कम है. ओला इको मोड पर 125 किमी की रेंज का दावा करती है जबकि बैटरी पैक को 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. वहीं, एथर के 450S में भी साथ भी 450X के 3.7kWh बैटरी पैक की तुलना में छोटा 3kWh बैटरी पैक दिया गया है. ये 450S के साथ, एथर फुल चार्ज पर 115 किमी की रेंज का दावा करता है जबकि 450X की रेंज 146 किमी है.
Ola S1 Air vs Ather 450S: फीचर्स
ओला एस1 एयर में हाइपर मोड के अलावा वे सभी सुविधाएं मिलती हैं जो एस1 प्रो में मिलती हैं. S1 Air में 34 लीटर का थोड़ा छोटा बूट और एक फ्लैट फ़्लोरबोर्ड भी मिलता है. टीएफटी डिस्प्ले भी प्रो जैसा ही है लेकिन कम रिज़ॉल्यूशन वाला है. हालंकि एथर ने कई ख़ास फीचर्स में कटौती की है. फिलहाल 450एस के बारे पूरी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि कल लॉन्च के समय इसके बारे में सभी जानकारियां मिल जाएंगी.