scorecardresearch

Ola S1 Air EV: 28 जुलाई से ओला S1 एयर ईवी की बिक्री शुरू, 3 दिन बाद बढ़ जाएंगे दाम, अगस्त में होगी डिलीवरी

Ola S1 Air ई-स्कूटर 28 से 30 जुलाई के बीच में 1,09,999 रुपये के शुरूआती कीमत में खरीद सकेंगे. 31 जुलाई से इसके लिए 1,19,999 रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) चुकाने होंगे.

Ola S1 Air ई-स्कूटर 28 से 30 जुलाई के बीच में 1,09,999 रुपये के शुरूआती कीमत में खरीद सकेंगे. 31 जुलाई से इसके लिए 1,19,999 रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) चुकाने होंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Ola S1 Air

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के S1 लाइनअप में एंट्री लेवल ईवी है. पिछले साल अक्टूबर में ओला इलेक्ट्रिक ने इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया था.

ट्रू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के एंट्री लेवल ई-स्कूटर S1 Air मॉडल की बिक्री 28 जुलाई से शुरू होने वाली है. कंपनी ने S1 लाइन-अप के S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में अक्टूबर 2022 में पेश किया था. जिसकी शुरूआती कीमत यानी एंट्रोडक्टरी प्राइस 1,09,999 रुपये से रहा. नया स्कूटर इसी कीमत में 30 जुलाई तक बेचा जाएगा. उसके बाद अगले दिन खरीदारों को लेटेस्ट Ola S1 Air ई-स्कूटर के लिए 10,000 रुपये अधिक कीमत चुकाना होगा.

ओला इलेक्ट्रिक भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने उक्त जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देते हुए कही कि ग्राहकों को 31 जुलाई से Ola S1 Air के लिए 1,19,999 देना होगा. इस स्कूटर के एंट्रोडक्टरी प्राइस का जिक्र करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि शुरूआती कीमत 1,09,999 रुपये में ग्राहकों के पास नया ई-स्कूटर खरीदने के लिए 28,29 और 30 जुलाई तक यानी सिर्फ तीन दिन का मौका होगा.

Advertisment
ओला इलेक्ट्रिक के भाविश अग्रवाल ने Ola S1 Air ई-स्कूटर की बिक्री शुरू होने की दी जानकारी

Also Read: Gold ETF: गोल्ड ईटीएफ पर इनवेस्टर्स का लौट रहा भरोसा, जून तिमाही में आया 298 करोड़ का निवेश, क्या है वजह

Ola S1 Air: नए स्कूटर में मिलते हैं ये फीचर

ओला S1 एयर ईवी की बिक्री ऐसे समय में भारतीय बाजार में होने जा रही है जब FAME ।। के तहत सब्सिडी में बदलाव किए गए और इस बदलाव के कारण नए इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम बढ़ गए हैं. इसमें 3kWh की बैटरी लगी है ओला ईवी में पावर जनरेट करने के लिए इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर यह स्कूटर 125 किलोमीटर का रेंज देगा. ओला एस1 एयर में हब-माउंटेड मोटर (ओला हाइपरड्राइव) का दिया गया है जो अधिकतम 6 bhp पावर जनरेट करता है. इसमें 3 राइडिंग मोड इको, नॉर्मल, स्पोर्ट्स मिलते हैं. कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्पोर्ट्स मोड में अधिकतम 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है.

फीचर्स की बात करें तो ओला एस1 एयर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाई फाई, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेविगेशन, कॉल-एसएमएस अलर्ट, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, म्यूजिक कंट्रोल, ओटीए, एक्सटर्नल स्पीकर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, अंडर सीट 34 लीटर का बूट स्पेस, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर, साइड स्टैंड अलर्ट, रिवर्स मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं

Ola Electric Scooter