scorecardresearch

EV Price Hike: इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर के दाम बढ़े, चेक करें Ola, Ather, TVS समेत इन ईवी की नई और पुरानी कीमत

FAME II सब्सिडी रेट चेंज किए जाने के बाद TVS iQube ई-स्कूटर का दाम वेरिएंट के आधार पर 17,000 रुपये से 22,000 रुपये बढ़ गया है.

FAME II सब्सिडी रेट चेंज किए जाने के बाद TVS iQube ई-स्कूटर का दाम वेरिएंट के आधार पर 17,000 रुपये से 22,000 रुपये बढ़ गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Ather Energy

FAME II सब्सिडी रेट बदलने के बाद एथर 450 ई-स्कूटर 20,000 रुपये महंगा हो गया है. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

Ola Electric, Ather, TVS iQube e-Scooters and Matter Aerae-Bike New Prices: इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के दामों में इस महीने से इजाफा शुरू हो गया है. सरकार की तरफ से  FAME II  स्कीम के तहत सब्सिडी घटाए जाने के कारण इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों ने कीमतों को बढ़ाने का फैसला लिया है. इस साल जून महीने में एथर, ओला और TVS जैसी कंपनियों द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर के दामों में वृद्धि देखने को मिली. कंपनियों के हालिया फैसले से निश्चित रूप से मंथली सेल पर असल देखने को मिलेगा. इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के अलावा बाइक्स की कीमतों में भी वृद्धि की गई है. इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी मैटर ने भी लॉन्च के बाद एरा (Matter Aera) की कीमतें बढ़ाई. ई-सेगमेंट में पहले बैच की डिलीवरी से पहले सिंपल एनर्जी ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर का दाम बढ़ाया है.

बेस्ट सेलिंग ईवी की नई और पुरानी कीमतें

भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के न्यू और ओल्ड प्राइस का ब्योरा दिया गया है.

Ather

Advertisment

एथर (Ather 450) भारतीय बाजार में उपलब्ध मौजूदा समय का सबसे स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस ई-स्कूटर का लेटेस्ट प्राइस 1.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. FAME II सब्सिडी रेट में बदलाव के बाद 20,000 रुपये एथर 450 ई-स्कूटर का दाम बढ़ गया है.

Ola

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 Pro वेरिएंट के दाम भी बढ़ाए. हालांकि एंट्री लेवल वेरिएंट S1 एयर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. देश में नए सिरे से FAME II सब्सिडी रेट लागू होने के बाद Ola S1 ई-स्कूटर का दाम 1.30 लाख रुपये और S1 Pro ईवी का एक्सशोरूम प्राइस 1.40 लाख रुपये हो गया है. हालिया सब्सिडी रेट लागू होने के बाद ओला इलेक्ट्रिक ने 15,000 रुपये दोनों वेरिएंट के दाम बढ़ा दिए.

Maruti Brezza, Kia Sonet, Carens; देश में सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट, किस मॉडल की कितनी है कीमत

TVS iQube

TVS iQube स्कूटर भी महंगा हो गया है. वेरिएंट के आधार पर ईवी 17,000 रुपये से 22,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं. कंपनी ने बीते हफ्ते में दो बार ई-स्कूटर के दाम बढ़ाए. कीमतों में वृद्धि किए जाने से पहले TVS iQube स्कूटर का दाम 1.66 लाख रुपये से 1.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)के बीच था.

Matter Aera

भारतीय बाजार में इस साल के शुरूआत में मैटर एरा (Matter Aera) बाइक के 5000 वेरिएंट को 1.44 लाख रुपये और 5000+ वेरिएंट को 1.54 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. जून महीने की 6 तारीख से ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक के दोनों वेरिएंट 30,000 रुपये महंगे हो जाएंगे. इस बदलाव के बाद Matter Aera 5000 वेरिएंट का दाम 1.74 लाख रुपये और Matter Aera 5000+ वेरिएंट का दाम 1.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) हो जाएगा.

Ather Energy Ola Electric Scooter Simple Energy Electric Scooters