/financial-express-hindi/media/post_banners/qbtSxOCe9CAaKI37Topx.jpg)
ओला इलेक्ट्रिक ने S1 सीरिज के अपने सबसे किफायती ई-स्कूटर S1 एयर को भारत में लॉन्च कर दिया है.
Ola S1 Air vs S1 vs S1 Pro electric scooters : बेंगलूरु बेस्ड ईवी मैन्युफेक्चरिंग कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने S1 सीरिज के अपने सबसे किफायती ई-स्कूटर S1 एयर को भारत में लॉन्च कर दिया है. ओला ने अपने नए स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 84,999 रुपये तय की है. इस स्कूटर के आने से कस्टमर्स के पास अब ओला के S1 सीरिज के तीन विकल्प मौजूद हैं. आज हम आपको S1 सीरिज के इन तीनों ई-स्कूटरों के बारे में बताने वाले हैं.
ओला एस1 एयर vs एस1 vs एस1 प्रो: बैटरी और रेंज
स्पेसिफिकेशन | S1 एयर | S1 | S1 प्रो |
बैटरी पैक | 2.5 kWh | 3 kWh | 4 kWh |
रेंज(क्लेमंड) | 101 किमी | 141 किमी | 181 किमा |
राइडिंग मोड्स | ईको, नॉर्मल, स्पॉर्ट्स | ईको, नॉर्मल, स्पॉर्ट्स | ईको, नॉर्मल, स्पॉर्ट्स, हाइपर |
ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जबकि ओला के S1 मॉडल में 3 kWh बैटरी पैक, तो वहीं S1 प्रो में 4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक लगाया गया है. इसकी रेंज की बाद की जाए, कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर एस1 एयर- 101 किमी, एस1 -141 किमी और एस1 प्रो - 181 किमी की रेंज दे रहा है. वहीं इसके राइडिंग मोड्स की बात करें तो एस1 एयर और एस1 में आपको में ईको, नॉर्मल, स्पॉर्ट्स मिल रहे हैं, जबकि एस1 प्रो में आपको ईको, नॉर्मल, स्पॉर्ट्स के साथ हाइपर मोड्स मिल रहे हैं.
स सरकारी पोर्टल पर मिलेंगी 5 लाख से ज्यादा वेकेंसी, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, जॉब खोजना होगा आसान
ओला एस1 एयर vs एस1 vs एस1 प्रो: परफॉर्मेंस और चार्जिंग टाइम
स्पेसिफिकेशन | S1 एयर | S1 | S1 प्रो |
इलेक्ट्रिक मोटर | 4.5 kW | 8.5 kW | 8.5 kW |
टॉप स्पीड | 85 किमी/ प्रति घंटा | 95 किमी/ प्रति घंटा | 116 किमी/ प्रति घंटा |
चार्जिंग टाइम | 4.5 घंटे | 5 घंटे | 6.5 घंटे |
ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.5kW इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है, जबकि एस1 और एस1 प्रो में 8.5 kW हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है. इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की टॉप स्पीड की बात की जाए, तो एस1 एयर की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटे हैं, जबकि एस1 की 95 किमी तो एस1 प्रो की टॉप स्पीड 116 किमी प्रति घंटे है. चार्जिंग टाइम की बात करें तो एस1 एयर की बैटरी चार्ज होंने में करीब साढे चार घंटे का समय लेती है, तो वहीं एस1 की बैटरी फुल चार्ज होने में 5 घंटे तो एस1 प्रो की बैटरी को चार्ज होने में करीब साढ़े 6 घंटे का समय लगता है.
ओला एस1 एयर vs एस1 vs एस1 प्रो: हार्डवेयर और फीचर्स
हार्डवेयर के बात करें तो S1 एयर में पारंपरिक टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स लगाए गए हैं, जबकि S1 और S1 Pro में सिंगल शॉक एब्जॉर्बर दिये गए हैं. ब्रेक सिस्टम की बात करें तो S1 एयर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं तो वहीं एस1 और एस1 प्रो में आपको डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं. ओला के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में कस्टमर्स को कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं. इन सभी में मूवओएस 3.0 कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच का टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले मिल रहा है. वहीं क्रूज कंट्रोल फीचर सिर्फ ओला एस1 प्रो में दिया जा रहा है.
व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजने में आ रही है दिक्कत? ये ऐप हो सकते हैं विकल्प
ओला एस1 एयर vs एस1 vs एस1 प्रो: कीमत
मॉडल्स के नाम | कीमत (एक्स-शोरूम) |
ओला एस1 एयर | Rs 84,999 |
ओला एस1 | Rs 99,999 |
ओला एस1 प्रो | Rs 1.40 lakh |
ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो ओला का एस1 एयर सबसे किफायती स्कूटर है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 84,999, रुपये हैं, जबकि Ola S1 की कीमत 99,999 और S1 Pro की एक्स शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है. ओला के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का मुकाबला Ather 450X, बजाज चेतक और TVS iQube से होगा.
(Article by Shakti Nath Jha)