scorecardresearch

Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, 141 किमी रेंज का है दावा, कीमत समेत तमाम डिटेल

Ola S1 e-scooter: अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो 15 अगस्त से 31 अगस्त के बीच 499 रुपये में बुक कर सकते हैं.

Ola S1 e-scooter: अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो 15 अगस्त से 31 अगस्त के बीच 499 रुपये में बुक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Ola S1 e-scooter

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला (Ola) ने भारत में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 EV को लॉन्च कर दिया है.

Ola S1 E-Scooter Launched: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला (Ola) ने भारत में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 EV को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर फुल चार्ज होने पर 141 किलोमीटर का सफर तय कर पाएगा. इस स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये रखी गई है. ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 प्रो जैसा ही है. अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो 15 अगस्त से 31 अगस्त के बीच 499 रुपये में बुक कर सकते हैं. नए Ola S1 की खरीदारी 1 सितंबर से शुरू होगी. वहीं, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी 7 सितंबर से शुरू होगी. आइए जानते हैं कि इसमें क्या खास है.

OLA Electric Car Launch Live updates: ओला की ई-कार से उठा पर्दा, 2024 में होगी लॉन्च, नए S-1 ई-स्कूटर की बिक्री शुरू

Advertisment

Ola S1: क्या है इसमें खास

नए Ola S1 में 2.98kWh बैटरी पैक दी गई है, जिसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे है. कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 141 किमी की दूरी तय कर सकता है. नए S1 में MoveOS फीचर जैसे म्यूजिक प्लेबैक, नेविगेशन, कंपेनियन ऐप और रिवर्स मोड मिलता है. नए Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन भी S1 Pro के जैसा ही है. इसे चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें जेट ब्लैक, लिक्विड सिल्वर, पोर्सिलेन व्हाइट और नियो मिंट शामिल हैं.

Bihar: सीएम नीतीश कुमार का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा एलान, 20 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा

एस1 प्रो का खाकी एडिशन भी लॉन्च

ओला एस1 के लॉन्च के साथ कंपनी ने एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए एक नई 'खाकी' कलर स्कीम भी लॉन्च की. खाकी कलर स्कीम वाले केवल 1947 स्कूटर ही बनाए जाएंगे. 1947 का मतलब भारत की आजादी के साल से है. ओला एस1 प्रो खाकी एडिशन की कीमत 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. स्कूटरों के अलावा, ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक कार की योजनाओं का भी खुलासा किया. कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार भारत की सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रिक कार होगी. नई इलेक्ट्रिक कार केवल 4 सेकंड में ही 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकेगी. इसके अलावा, यह कार 500 किमी का रेंज देगी. इस कार को साल 2024 में पेश किया जाएगा.

(Article: Rajkamal Narayanan)

Electric Scooters Auto Industry Ola Electric Scooter Electric Vehicles