/financial-express-hindi/media/post_banners/dnkMW5kIlM17i7Bm1gVs.jpg)
Ola S1 and S1 Pro Gerua Edition: ओला S1 और S1 Pro ई-स्कूटर अब कुल 12 कलर में खरीदारी के लिए उपलब्ध है.
Ola S1, S1 Pro Gerua Edition Launched: इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टू-व्हीलर बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनियों में से एक ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने S1 और S1 Pro ई-स्कूटर के गेरुआ एडिशन (Gerua Edition of the S1 and S1 Pro) को लॉन्च कर दिया है. साथ ही कंपनी ने S1 ई-स्कूटर को 6 नए कलर में पेश किया है. इस लेटेस्ट अपडेट के साथ अब खरीदारी के लिए ओला S1 और S1 Pro ई-स्कूटर कुल 12 कलर में उपलब्ध है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/38zJYM2oxhuMWCF4No0R.jpg)
Ola S1, S1 Pro: कलर वैरिएंट
अब ओला इलेक्ट्रिक का S1 और S1 Pro ई-स्कूटर 12 कलर में उपलब्ध है. जिनमें Matt Black (मैट ब्लैक), Coral Glam (कोरल ग्लैम), Millennial Pink (मिलेनियल पिंक), Porcelain White (पोर्सलेन व्हाइट), Midnight Blue (मिडनाइट ब्लू), Neo Mint (नियो मिंट), Liquid Silver (लिक्विड सिल्वर), Jet Black (जेट ब्लैक), Marshmallow (मार्शमैलो), Anthracite Grey (एन्थ्रासाइट ग्रे), Liquid Silver (लिक्विड सिल्वर) और हाल ही में लॉन्च किया गया Gerua Edition (गेरूआ एडिशन) भी शामिल है.
2023 BMW i7 and 7 Series Launched : लग्जरी सेडान BMW i7 और BMW 7 सीरीज भारत में लॉन्च, कीमत 1.70 करोड़ रुपये सेशुरू
/financial-express-hindi/media/post_attachments/JKPErzq9BmseWrgrWEH2.jpg)
Ola S1, S1 Pro: स्पेसिफिकेशन और कीमत
ओला के S1 ई-स्कूटर में 3 kWh लिथियम ऑयन बैटरी लगी है. जबकि इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro में ज्यादा कैपिसिटी वाली 4 kWh की बैटरी दी गई है. कंपनी के दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज पर S1 ई-स्कूटर 141 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है और S1 Pro सिंगल चार्ज पर 181 किलोमीटर तक की दूरी तय करा सकता है. कीमत के नजरिए से देखें को मौजूदा समय में ओला S1 ई-स्कूटर 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) में बिकता है जबकि S1 Pro की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है.
बिहार में आज से जाति आधारित गणना शुरू, नीतीश बोले- उपजाति नहीं सिर्फ जाति की होगी गिनती
ई-स्कूटर के नए एडिशन का एलान करते हुए ओला इलेक्ट्रिक के सीएमओ अंशुल खंडेलवाल (Anshul Khandelwal) ने कहा कि ग्राहकों की जरूरतो को पूरा करने और उन्हें कम कीमत में किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध कराने के मामले में ओला लिस्ट में सबसे ऊपर है. कंपनी टू-व्हीलर ईवी सेगमेंट में ग्राहकों की मांग के अनुसार स्कूटर उपलब्ध करा रही है. उन्होंने बताया कि ग्राहकों से मिले फीडबैक के आधार पर कंपनी ने S1 और S1 Pro वैरिएंट को 'गेरुआ' कलर में लाने का फैसला किया. इसे मिलाकर फिलहाल कंपनी के पास ओला S1 ई-स्कूटर 12 कलर में उपलब्ध है. उन्होंने आगे कहा कि ढेर सारे कलर वैरिएंट में ई-स्कूटर की उपलब्धता ग्राहकों को खासा पसंद आएगी.