scorecardresearch

ओला ने तमिलनाडु में किया 7614 करोड़ का निवेश, ईवी हब होगा स्थापित, पैदा होंगी 3111 नौकरियां

Ola to set up EV hub in Tamil Nadu: माना जा रहा है कि इस निवेश से राज्य में 3,111 नौकरियों पैदा होंगी.

Ola to set up EV hub in Tamil Nadu: माना जा रहा है कि इस निवेश से राज्य में 3,111 नौकरियों पैदा होंगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
ओला ने तमिलनाडु में किया 7614 करोड़ का निवेश, ईवी हब होगा स्थापित, पैदा होंगी 3111 नौकरियां

Ola to set up EV hub in Tamil Nadu: ओला 2023 तक अपने आगामी ईवी हब से अपने सेल का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू कर देगी.

Ola to set up EV hub in Tamil Nadu: इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) तमिलनाडु में एक ईवी हब स्थापित करेगी, जिसमें हाई क्वालिटी सेल और ईवी मैन्युफैक्चरिंग (EV Manufacturing) सुविधाएं और सेलर और सप्लायर पार्क आदि होंगे. कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि ईवी हब एक ही स्थान पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सबसे बड़ा सपोर्टिंग इकोसिस्टम सहायक बन जाएगा. ओला इसके लिए राज्य में 7,614 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

3111 नौकरियों का होगा सृजन

ओला इलेक्ट्रिक ने इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (M K Stalin) की उपस्थिति में तमिलनाडु सरकार (Tamilnadu Government) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. ओला राज्य में 7,614 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे प्लांट में इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car)और लिथियम-आयन सेल का उत्पादन होगा. माना जा रहा है कि इस निवेश से राज्य में 3,111 नौकरियों पैदा होंगी.

Advertisment

Google Layoffs: Google में छंटनी का एलान, 450 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, सेल्स और मार्केटिंग के लोगों पर पड़ा असर

कंपनी का क्या है कहना?

ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में अगले 25 वर्षों को अमृत काल के रूप में देखा है. मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह हमारा दशक है और हमारे पास अपना भविष्य बनाने का एक बड़ा अवसर है. हम ईवीएस के लिए एक वैश्विक केंद्र बनने के लिए सही रास्ते पर हैं. उन्होंने कंपनी के एक बयान में कहा, "ओला का ईवी हब पूरे ईवी इकोसिस्टम को एक छत के नीचे लाएगा, जिससे हम 2-पहिया, 4-पहिया और सेल में एक अधिक मजबूत वर्टिकली इंटीग्रेटेड मोबिलिटी कंपनी बन जाएंगे." ओला 2023 तक अपने आगामी ईवी हब से अपने सेल का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू कर देगी.

Maha Shivaratri: 31.5 feet tall Shivling made of 31 lakh Rudraksh unveiled in Gujarat, video going viral on social media

पिछले साल हुआ था आयन सेल का अनावरण

पिछले साल, ओला ने पहले लिथियम आयन सेल NMC-2170 का अनावरण किया, जो कि बेंगलुरु में अपने अत्याधुनिक बैटरी इनोवेशन सेंटर में बनाया गया था. इसमें 500 मिलियन अमरीकी डालर का निवेश हुआ था. बैटरी इनोवेशन सेंटर सेल से संबंधित रिसर्च और डिवेलपमेंट के सभी पहलुओं को कवर करने के लिए 200 से अधिक लेबोरेटरी बनाए गए हैं.

Ola Electric Vehicles