scorecardresearch

Ola Electric Car: ओला की ई-कार से 15 अगस्त को उठेगा पर्दा? CEO भाविश ने ट्विटर पर शुरू किया पोल

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) इस साल स्वतंत्रता दिवस पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ला सकती है.

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) इस साल स्वतंत्रता दिवस पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ला सकती है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Ola to unveil its first electric car this Independence Day

इस साल जून में ओला ने अपनी पहली कार की पहली झलक दिखाई थी.

Ola First Electric Car: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) इस साल स्वतंत्रता दिवस पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ला सकती है. ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने इसे लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है. अग्रवाल ने ट्वीट किया है कि देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उनकी कंपनी नए प्रोडक्ट का ऐलान करेगी. इसे देखते हुए लग रहा है कि कंपनी इस स्वतंत्रता दिवस अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ला सकती है.

सीईओ अग्रवाल ने शुरू किया पोल

Advertisment

अग्रवाल ने अपने ट्वीट में अधिक खुलासा नहीं किया लेकिन ओला पहले ही इलेक्ट्रिक कार में दिलचस्पी दिखा चुकी है. सीईओ अग्रवाल भी इसे लेकर कुछ महीने पहले ट्वीट कर चुके हैं. सीईओ ने 15 अगस्त के ऐलान को लेकर एक पोल भी शुरू कर दिया है जिसमें विकल्प हैं- कम कीमत पर नई एस 1, देश की स्पोर्ट्स कार, ओला सेल फैक्ट्री, एस1 नए एक्साइटिंग कलर में.

,

जून में दिखी थी पहली कार की झलक

इस साल जून में ओला ने अपनी पहली कार की पहली झलक दिखाई थी. 19 जून को Ola Futurefactory में मनाए गए Ola Customer Day पर पहली बार ओला ने अपनी ई-कार की झलक दिखाई थी, जिसे आप नीचे दिए गए वीडियो लिंक पर जाकर आखिरी हिस्से में देख सकते हैं.

इसमें कार की आकर्षक डेटाइम रनिंग लाइट्स रेड एसेंट्स के साथ दिख रहा है. इस टीजर में कार का फ्रंट और रीयर डिजाइन दिख रहा है जिस पर ओला लोगो है. यह कार सेडान हो सकती है जिसमें लंबी दूरी तक जा सकने वाली बैट्री लगी हो. इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए नई फैक्ट्री के वास्ते 1 हजाार एकड़ जमीन की तलाश कर रहा है जोकि होसुर में मौजूद फैक्ट्री से लगभग दोगुना बड़ा होगा. होसुर में ओला की जो फैक्ट्री है, उसमें ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण होता है.

Ola Ola Electric