/financial-express-hindi/media/post_banners/5niSkaN7MljgGP5fUDgR.jpg)
सियाम द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने हर श्रेणी के पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में उछाल रही.
Auto Sales Data: वैश्विक स्तर पर चिप सप्लाई बेहतर होने के चलते पिछले महीने जून 2022 में यात्री वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़ गई. वाहन विनिर्माताओं के संगठन 'सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स' (SIAM) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने कार डीलर्स के पास 2,75,788 गाड़ियां भेजी गई जबकि पिछले साल जून 2021 में यह आंकड़ा 2,31,633 कारों का था.
Booster Dose: 60 साल से कम के लोग मुफ्त लगवा सकेंगे बूस्टर डोज, लिमिटेड पीरियड तक मिलेगी यह सुविधा
दोपहिया और तिपहिया गाड़ियों की थोक बिक्री में भी इजाफा
सियाम द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री भी सालाना आधार पर 10,60,565 से बढ़कर 13,08,764 यूनिट्स हो गई. तिपहिया वाहनों की बात करें तो पिछले महीने डीलर्स के पास इसकी 26,701 यूनिट्स की सप्लाई की गई जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 9,404 इकाई का ही था. हर श्रेणी के पैसेंजर व्हीकल्स की बात करें तो पिछले महीने थोक बिक्री सालाना आधार पर यात्री वाहन श्रेणी की थोक बिक्री जून 2022 में सालाना आधार पर 13,01,602 से बढ़कर 16,11,300 यूनिट्स पर पहुंच गई.
खुदरा बिक्री में 40% का इजाफा
पिछले हफ्ते ऑटो डीलर बॉडी फाडा ने यात्री गाड़ियों की खुदरा बिक्री के आंकड़े पेश किए थे. ऑटो डीलर्स के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) के मुताबिक जून 2022 में 2,60,683 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल की समान अवधि में 1,85,998 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री हुई थी. यानी जून 2022 में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में सालाना आधार पर 40 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
(इनपुट: पीटीआई)