scorecardresearch

FADA: 7% घटी पैसेंजर व्हीकल की सेल, जून में बिकी 281566 गाड़ियां

पिछले महीने भारत में कुल पैसेंजर व्हीकल का रजिस्ट्रेशन 2,81,566 यूनिट रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 3,02,000 यूनिट था. जून में यात्री वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 7 फीसदी की गिरावट आई.

पिछले महीने भारत में कुल पैसेंजर व्हीकल का रजिस्ट्रेशन 2,81,566 यूनिट रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 3,02,000 यूनिट था. जून में यात्री वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 7 फीसदी की गिरावट आई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
FADA Auto Sale Data June 2024

पिछले महीने भारत में कुल पैसेंजर व्हीकल का रजिस्ट्रेशन 2,81,566 यूनिट रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 3,02,000 यूनिट था. (Image: Reuters)

जून में यात्री वाहनों की बिक्री (Passenger vehicle retail sales) में सालाना आधार पर 7 फीसदी की गिरावट आई. भीषण गर्मी के कारण शोरूम में आने वाले लोगों की संख्या में 15 फीसदी गिरावट इसकी बड़ी वजह रही. उद्योग निकाय फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन यानी फाडा (FADA) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पिछले महीने भारत में कुल पैसेंजर व्हीकल का रजिस्ट्रेशन 2,81,566 यूनिट रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 3,02,000 यूनिट था.

दोपहिया और तिपहिया वाहनों की मांग में रही तेजी

जून में दोपहिया वाहनों का पंजीकरण सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 13,75,889 इकाई हो गया. सिंघानिया ने कहा कि मानसून में देरी और चुनाव से संबंधित बाजार मंदी ने विशेष रूप से ग्रामीण बिक्री को प्रभावित किया, जो मई में 59.8 फीसदी से गिरकर जून में 58.6 फीसदी पर आ गई. तिपहिया वाहनों का पंजीकरण जून में 5 फीसदी बढ़कर 94,321 यूनिट हो गया, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 89,743 यूनिट था.

Advertisment

Also read : दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े मामले में ED की छापेमारी, 41 लाख रुपये जब्त, कथित STP घोटाले में केस दर्ज

कॉमर्शियल व्हीकल की सेल घटी

कॉमर्शियल व्हीकल की सेल पिछले महीने 5 फीसदी घटकर 72,747 यूनिट रह गई, जो जून 2023 में 76,364 यूनिट थी. जून में ट्रैक्टर की सेल सालाना आधार पर 28 फीसदी घटकर 71,029 यूनिट हो गई. जून में कुल खुदरा बिक्री सालाना आधार पर मामूली बढ़कर 18,95,552 यूनिट हो गई.

Also read : नीरज चोपड़ा की मां के हाथ का बना चूरमा खाना चाहते हैं पीएम मोदी, पेरिस ओलंपिक की तैयारियों में जुटे खिलाड़ियों से की बात

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि मांग को प्रोत्साहित करने के मकसद से बेहतर उत्पाद की उपलब्धता और पर्याप्त छूट के बावजूद भीषण गर्मी के कारण ग्राहकों की संख्या में 15 फीसदी गिरावट आई और मानसून में देरी के कारण बाजार की धारणा सुस्त बनी हुई है. उन्होंने कहा कि डीलरों के अनुसार ग्राहकों के वाहनों के बारे में कम जानकारी हासिल करने और खरीद निर्णय में देरी जैसी चुनौतियों का उन्होंने सामना किया. सिंघानिया ने कहा कि फेस्टिव सीजन में अभी कुछ समय बाकी है, इसलिए यात्री वाहन कंपनियों (OEM) के लिए सावधानी बरतना अहम है.

फाडा के मुताबिक मौजूदा बाजार स्थितियों के आधार पर जुलाई महीने के मोटर वाहन के रिटेल परफार्मेंस की समग्र रेटिंग मध्यम दृष्टिकोण के साथ सतर्कतापूर्वक आशावादी है. फाडा 30,000 से अधिक डीलरशिप आउटलेट का प्रतिनिधित्व करता है. जून महीने की रिपोर्ट तैयार करने के लिए वाहन पंजीकरण आंकड़े देश भर के 1,700 आरटीओ में से 1,567 से एकत्र किए गए.

Fada