/financial-express-hindi/media/post_banners/RgKrB4tUDrm7ylKxbGmK.jpg)
Image: PTI
भारत में यात्री वाहनों (Passenger Vehicles) की थोक बिक्री अक्टूबर में 14.19 फीसदी बढ़कर 3,10,294 यूनिट हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 2,71,737 यूनिट थी. यह जानकारी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के ताजा आंकड़ों से सामने आई है. सियाम ने कहा कि त्योहारी सीजन में बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए डीलरों ने अधिक संख्या में गाड़ियां मंगाईं. आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री 16.88 फीसदी बढ़कर 20,53,814 यूनिट हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 17,57,180 यूनिट थी.
इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री 23.8 फीसदी बढ़कर 13,82,749 यूनिट हो गई और स्कूटर की बिक्री में 1.79 फीसदी बढ़कर 5,90,507 यूनिट दर्ज की गई.
थ्रीव्हीलर्स की बिक्री घटी
सियाम ने बताया कि अक्टूबर में हालांकि थ्रीव्हीलर्स की बिक्री 60.91 फीसदी घटकर 26,187 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 66,985 यूनिट थी. सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि अक्टूबर के महीने में बिक्री में बढ़ोतरी जारी रही और कुछ क्षेत्रों में अच्छी मांग के चलते सुधार देखने को मिला. थ्रीव्हीलर्स की बिक्री में सितंबर माह के मुकाबले कुछ सुधार देखने को मिला है.
प्रमुख कंपनियों को मितना फायदा
अक्टूबर में मारुति सुजुकी की थोक बिक्री 1,63,656 यूनिट रही, जो पिछले साल अक्टूबर से 17.64 फीसदी ज्यादा है. इसी तरह हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री 56,605 यू​निट हो गई, जो पिछले साल से 13.9 फीसदी ज्यादा है. किया मोटर्स की थोक बिक्री 61.25 फीसदी बढ़कर 20,621 यूनिट रही. टूव्हीलर कैटेगरी में हीरो मोटोकॉर्प की थोक बिक्री 34.78 फीसदी ज्यादा रहकर 7,91,137 यूनिट दर्ज की गई. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री 1.36 फीसदी बढ़कर 4,94,459 यूनिट पर पहुंच गई. टीवीएस मोटर की थोक बिक्री में 19.27 फीसदी का इजाफा हुआ और यह 3,01,380 यूनिट रही.
देश में 1 जनवरी से महंगी हो जाएंगी Audi की कारें, बढ़ती इनपुट कॉस्ट और रुपये में कमजोरी है वजह
खुदरा बिक्री को लगा है 9% का झटका
खुदरा बिक्री की बात करें तो हाल ही में फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर माह में यात्री कारों (पैसेंजर कार) की खुदरा बिक्री साल दर साल आधार पर 8.8 फीसदी घटकर 2,49,860 यूनिट रह गई. आपूर्ति संबंधी मुद्दों के चलते वाहनों का रजिस्ट्रेशन धीमा पड़ा है. फाडा के मुताबिक, यात्री कारों की बिक्री एक साल पहले अक्टूबर 2019 में 2,73,980 यूनिट रही ​थी.