/financial-express-hindi/media/post_banners/T6xHubS3Gr1IBJthZWSU.jpg)
Passenger Vehicle Wholesale: मार्च में 2,92,030 यूनिट पैसेंजर व्हीकल की खरीदारी हुई है. वहीं, पिछले साल मार्च में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 2,79,525 यूनिट रही थी.
Passenger Vehicle Wholesale: मार्च का महीना पैसेंजर व्हीकल की होलसेल के लिहाज से बहुत शानदार रहा है. पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में भारी मांग के कारण मार्च में इसकी डोमेस्टिक होलसेल में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 4.7 फीसदी का इजाफा हुआ है. मार्च में 2,92,030 यूनिट पैसेंजर व्हीकल की खरीदारी हुई है. वहीं, पिछले साल मार्च में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 2,79,525 यूनिट रही थी. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
SIAM का क्या है कहना?
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने कहा कि पिछले महीने घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री 12,90,553 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 11,98,825 यूनिट थी. पिछले महीने वाहनों की कुल होलसेल 16,37,048 यूनिट रही, जबकि मार्च, 2022 में 15,10,534 गाड़ियां सड़कों पर उतरी थीं. सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने एनडीटीवी को बताया है कि 2022-23 में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि 2022-23 में 45 लाख पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री हुई है जो अब तक की सबसे ज्यादा डोमेस्टिक सेल है.
Honda Activa से Hero Destini तक, ये हैं भारत के 5 बजट फ्रेंडली स्कूटर, चेक करें कीमत और सभी फीचर्स
सभी सेगमेंट में बढ़ी मांग
31 मार्च को खत्म हुए FY23 में पैसेंजर व्हीकल की घरेलू बाजार में बिक्री बढ़कर 38,90,114 यूनिट रही, जबकि 2021-22 में यह 30,69,523 यूनिट थी. SIAM ने कहा कि 2022-23 में दोपहिया वाहनों की होलसेल 1,58,62,087 यूनिट रही. FY23 में विभिन्न सेगमेंट में वाहनों की कुल बिक्री बढ़कर 2,12,04,162 यूनिट पर पहुंच गई, जो FY21 में 1,76,17,606 यूनिट थी. विनोद अग्रवाल ने आगे बताया कि 110सीसी मोटरसाइकिल की बिक्री घटी है. उन्होंने कहा कि हो सकता है दोपहिया गाड़ियां खरीदने वाले लोग इस इरादे को टाल रहे हैं.